New Year Gift: नए साल पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 6 घंटे का सफर तीन घंटों में कर सकेंगे पूरा

Delhi Dehradun Expressway start on New Year 2025
X
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे।
नए साल पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे शुरू होने वाला है। इसके पहले फएज का काम पूरा हो चुका है और इसे नए साल पर गाड़ियों के लिए खोला जाएगा।  

New Year Gift: नए साल पर दिल्ली से देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों को तोहफा मिलने जा रहा है। नए साल पर दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। ये एक्सप्रेस वे चार फेज में बन रहा है। इसके दो फेज का काम पूरा हो चुका है और इस पर नए साल से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। मई 2025 तक इस एक्सप्रेसवे के चारों फेज का काम पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से न केवल दिल्ली से देहरादून की दूरी कम होगी बल्कि छह घंटों का सफर तीन घंटों में पूरा किया जा सकेगा।

चार फेज में बन रहा एक्सप्रेस वे

जानकारी के मुताबिक, यह एक्सप्रेस वे चार फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल, दूसरे फेज में ईस्टर्न पेरिफेरल से सहारनपुर, तीसरे फेज में सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर और चौथे फेज में गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून तक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 13 हजार करोड़ रुपए की लागत लगी है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गाजियाबाद का सफर हुआ आसान: न्यू ईयर से पहले सीएम आतिशी ने दिया गिफ्ट, शुरू हुआ ये फ्लाईओवर

नए साल पर होगा शुरू

इस एक्सप्रेस वे के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। पहले फेज में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल का काम पूरा हो चुका है। पहले फेज के औपचारिक उद्घाटन की तैयारी की जा रही है और इसे नए साल पर शुरू किया जाएगा। वहीं चौथे फेज के तहत गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून तक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। इसमें एलिवेटेड रोड के साथ ही सुरंग भी है। इस परियोजना का काम अगले साल तक पूरा होना है। बाकी के दो फेज का काम मई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

बरसाती नदी के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार

गणेशपुर से लेकर डाटकाली मंदिर इलाके तक बरसाती नदी के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार है। इस कॉरिडोर को जंगली जानवरों से सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है। ये कॉरिडोर राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र से होकर गुजरता है। इसके अलावा डाटकाली मंदिर क्षेत्र में लगभग 340 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई गई है।

तीन घंटे में पूरा होगा सफर

कहा जा रहा है कि इन चारों फेज का काम पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली तक का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा। अभी दिल्ली से देहारदून पहुंचने में छह घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही दिल्ली से देहारदून पहुंचने के लिए मात्र 210 किलोमीटर का सफर करना होगा।

ये भी पढ़ें: Alert For 31st Night: नए साल के जश्न में खलल नहीं होगा, दिल्ली पुलिस ने बनाई ये रणनीति

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story