Delhi Doctor Murder: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के जैतपुर इलाके के नीमा अस्पताल में बुधवार देर रात को डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसका दोस्त अभी फरार है, वह भी नाबालिग है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।
आरोपी ने हत्या के बाद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
डॉक्टर की हत्या के बाद 17 साल के आरोपी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि कर दिया 2024 में मर्डर। इसके साथ ही फोटो में नाबालिग के दोनों हाथों में पिस्टल भी दिख रही है।
डॉक्टर की हत्या के मामले में एडिशनल सीपी, क्राइम, संजय भाटिया ने बताया कि 2-3 अक्टूबर की रात को एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर के सिर में गोली लगी है। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट के अनुसार, एक किशोर कुछ अवैध और असामाजिक होने का दावा कर रहा था। उस सुराग के आधार पर हमने आगे की जांच की और एक किशोर को पकड़ा। बाद में उसने हमें बताया कि उसने ही डॉक्टर की गोली मारकर हत्या की है। उसने यह भी बताया कि उसके दो साथी भी नाबालिग हैं।
किशोर के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हमने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। शुरुआती मकसद, यह है कि किशोर का एक और दोस्त एक बार डॉक्टर के पास गया था और उनके बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद उसके मन में रंजिश थी। इसलिए, उस किशोर ने अन्य दो को इस बारे में बताया और अपने एक साथी के साथ मिलकर डॉक्टर की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें:- Delhi Doctor Shot Dead: 'अपराध की राजधानी बनी दिल्ली', डॉक्टर की हत्या के बाद बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज