Delhi Double Murder Case: एक महीने पहले ही बापू बेटे ने दी थी धमकी, कहा था- बदला तो हम लेकर रहेंगे, झूठी कहानी बता रहा नाबालिग!

Delhi Double Murder Case
X
दिल्ली में डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा।
दिल्ली में दिवाली की रात हुए डबल मर्डर केस के दूसरे आरोपी को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जिस नाबालिग लड़के को अरेस्ट किया है। वो अलग-अलग कहानी बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा है।

Delhi Double Murder Case: दिल्ली में दिवाली की रात हुए डबल मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है। खबरों की मानें, तो नाबालिग लड़के और उसके पिता ने एक महीने पहले ही आकाश शर्मा उर्फ छोटू को धमकी दे दी थी। जिसमें दोनों ने फोन पर कहा था कि ‘समय-समय की बात है...बदला तो हम लेकर रहेंगे।’। इस बात का जिक्र दिल्ली पुलिस ने एफआईआर में किया है। वहीं इस मामले में जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तारी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस नाबालिग आरोपी को इस दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार किया है, वह बहुत शातिर है और वह तुरंत कहानी बना देता है। खबरों की मानें, तो नाबालिग लड़के ने खुद यह बात कबूल की है कि वह पुलिस से बचने के लिए झूठ बोल रहा था और टाइम खराब कर रहा था। यही नहीं नाबालिग वारदात से एक घंटे पहले भी वो आकाश को ढूंढता हुआ उनके घर के पास पहुंचा था। पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए वह एक दिन भी आकाश की तलाश कर रहा था। दिल्ली पुलिस का दावा है कि जल्द ही शूटर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सकेगी।

बात-बात पर गोली मारने की धमकी देता है नाबालिग आरोपी
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए नाबालिग को इलाके के लोग साइको कहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह हर किसी को बात-बात पर गोली मारने की धमकी दे देता है। ऐसे में माना जा रहा कि आकाश भी नाबालिग के बारे में यह बात जानता था। ये ही वजह है कि जब उसे जान से मारने की धमकी मिली तो उसने इस बात को हल्के में ले लिया। पुलिस का दावा है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे बड़ी साजिश छिपी हुई है, शूटर के पकड़े जाने के बाद सामने आ सकेगी।

दिवाली की रात चाचा-भतीजे का हुआ था मर्डर

बता दें कि दिवाली की रात दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए थे। जिनमें से एक ने चाचा-भतीजे आकाश शर्मा उर्फ छोटू (40) और ऋषभ (16) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को अरेस्ट किया हुआ है। इस नाबालिग ने आकाश की हत्या कराने के लिए शूटर को हायर किया था। हालांकि, शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story