DTC Bus Accident: दिल्ली में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ है। दिल्ली सरकार की डीटीसी बस ने देर रात एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक आम नागरिक को कुचल दिया है। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। इस हादसे ने त्योहार के मौके पर मृतकों के परिजनों को शोक की लहर में डूबो दिया है। इस हादसे के बाद तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

देर रात गश्त पर थे कांस्टेबल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा बीती रात साढ़े 10 बजे के आसपास रिंग रोड पर मोनेस्ट्री मार्केट के पास हुआ है। बस ने पहले तो एक पुलिस कांस्टेबल को कुचला और फिर एक आम नागरिक को टक्कर मारी, आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस पुलिस कांस्टेबल की हादसे में मौत हुई है, वह जून 2023 से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात थे। कांस्टेबल के चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान हैं, बताया जा रहा है कि वह देर रात बाइक पर सवार होकर गश्त पर थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

57 वर्षीय बस ड्राइवर गिरफ्तार

आरोपी बस ड्राइवर की पहचान 57 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है, जो साल 2010 से बस ड्राइविंग कर रहा है। जिस डीटीसी बस का हादसा हुआ है, वह 261 नंबर रूट पर चलती है, जो सराय काले खां आईएसबीटी से नंद नगरी तक जाती है। गनीमत रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान बस में एक भी यात्री सवार नहीं थे, अन्यथा अभी और भी जानें जा सकती थी। बताया जा रहा है कि बस पोल में टकराकर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे की एक खौफनाक तस्वीर भी सामने आई है। 

ये भी पढ़ें:- ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों को 20 मीटर तक घसीटने वाले दो किशोर गिरफ्तार, आरोपियों तक ऐसे पहुंची Police