Fake Currency Printing Factory Busted: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दिल्ली में नकली नोट छापने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों ने अपने घर में ही नकली नोट छापने का धंधा बना लिया था। इसके लिए तमाम जरूरी मशीनें अपने घर में ही लगाकर नकली नोट छापे करते थे, लेकिन पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला दिल्ली के द्वारका मोड़ का है। चलिए जानते हैं आरोपी कैसे छापते थे नकली नोट।

701 नकली नोट किए बरामद

दिल्ली पुलिस को घर में चल रही इस फैक्ट्री की खबर मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और मौका पाते ही फैक्ट्री में धाबा बोल दिया, फिर तो पुलिस ने जो देखा वह सचमुच हैरान कर देने वाला था। इस घर में 200 रुपये के नोट छापने की मशीनें लगी थी। इसके लिए जिन-जिन सामग्री की जरूरत थी, घर से उन सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अनस खान, अमन कुमार और विकास कुमार शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 200 रुपये के 701 नकली नोट भी बरामद किए गए हैं।

फैक्ट्री से ये सामग्री हुए बरामद

द्वारका जिला पुलिस के डीसीपी अंकित सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस फैक्ट्री से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक ब्‍लैक एण्‍ड ह्वाइट प्रिंटर, वॉर मार्क प्रिंट करने में इस्तेमाल होने वाला फ्रेम, लेमिनेशन मशीन और स्याही बरामद की गई है। इसके अलावा स्वरूप नगर के इब्राहिमपुर एक्सटेंशन के एक ठिकाने से सिक्योरिटी थ्रेड के लिए इस्तेमाल होने वाला रॉ मैटेरियल भी बरामद किया गया है। आरोपी इन्ही सामग्रियों का इस्तेमाल कर 200 रुपये का नकली नोट छापते थे।

आरोपी ने कैसे की इस धंधे की शुरुआत

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने खुद सारे राज उगल दिए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे एक इंस्टाग्राम आईडी मिली थी, जिसका नाम फेक करेंसी था। इसी इंस्टाग्राम आईडी की मदद से उसने आरोपियों से संपर्क साधा और फिर नकली करेंसी की इंस्टाग्राम आईडी चलाने वाले युवक ने व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से संपर्क किया। इसके साथ ही उसने आरोपी अनस खान को नकली करेंसी नोट भी उपलब्ध कराए। आरोपी अनस खान ने कई बार सप्लायर से नकली भारतीय करेंसी नोट लिए और उसे मार्केट में चलाया। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में तिरंगा फहराने पर सियासत: आतिशी को नहीं मिली मंजूरी, सिसोदिया ने बताया अब किसे फहराना चाहिए झंडा

ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: बेटे ने पिता को जान से मारा, मामूली झगड़े में दिया वारदात को अंजाम