AI Use In Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक की सुविधा मिलेगी, जिससे वह मतदान केंद्र पर मौजूद वोटरों की लाइन के आधार पर वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र पर जाने की योजना बना सकेंगे। इसके लिए दिल्ली चुनाव कार्यालय ने एक एप्लिकेशन बनाई है, जो मतदाताओं को भीड़ और कतार में खड़े रहने से राहत के लिए मदद करेगी। इस कदम से चुनाव में मतदान करने वालों की संख्या को बढ़ाया जा सकेगा।

कैसे जानकारी देगा यह एप्लिकेशन?

यह एप्लिकेशन चुनाव के दिन वोटिंग के समय मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे मतदाताओं की संख्या का आकलन करेगा। इसके लिए एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली के भी मतदान केंद्रों पर लाइव-स्ट्रीम करने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से मिले इनपुट के आधार पर एप्लीकेशन मतदान के लिए लाइन में खड़े लोगों की संख्या की गिनती करेगा।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एप्लिकेशन को डाउनलोड करके लॉगिन करना होगा और अपने निर्वाचन क्षेत्र का नाम और मतदान केंद्र संख्या दर्ज करना होगा। जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी, कि कितने लोग उस समय पर कितने मतदाता लाइन में लगे हुए हैं। इससे सभी मतदाताओं को भीड़ से बचकर सुविधाजनक समय पर वोट करने में आसानी होगी।

भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष उपाय

दिल्ली चुनाव के लिए उन मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पर आमतौर पर अधिक भीड़ होती है। दिल्ली चुनाव दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी आर. एलिस वाज ने बताया कि ज्यादा भीड़ वाले मतदान केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक साथ कई व्यक्तियों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारियों को अधिक कुशल तरीके से काम करने और बूथों अंदर एक साथ कई कार्यों को संभालने के लिए उन्नत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इससे चुनाव की प्रक्रिया को और भी ज्यादा अधिक तेज और सहज तरीके से संचालित किया जा सकेगा।

चुनाव में नई तकनीक का इस्तेमाल

दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया में इस कदम का उद्देश्य है कि मतदान केंद्रों पर भीड़ को कम किया जा सके और मतदाताओं के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। इससे समय की बचत के साथ मतदान के प्रतिशत को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान कराया जाएगा, जिसके बाद 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: आचार संहिता लागू होने के एक हफ्ते के अंदर 21 करोड़ रुपये का सामान जब्त, चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई