Delhi Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका, 2 भाजपा नेता हुए AAP में शामिल

Arvind Kejriwal
X
अरविंद केजरीवाल, रमेश पहलवान और कुसुमलता।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी को एक और झटका लगा है। बीजेपी के 2 नेताओं ने आप का दामन थाम लिया है। अरविंद केजरीवाल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आप का कुनबा बढ़ता दिख रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता एक के बाद एक सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अभी तक 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उनमें गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस से या फिर बीजेपी से जीतने भी नेता आप में शामिल हुए हैं, पार्टी से सभी को टिकट मिल रहा है। यह भी एक कारण हो सकता है कि बीजेपी या कांग्रेस से टिकट नहीं मिलता देख प्रत्याशी आप की ओर रुख कर रहे हैं।

आप नेता का कट सकता है पत्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज बीजेपी के 2 नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उनमें एक तो कस्तूरबा नगर विधानसभा से भाजपा नेता रमेश पहलवान हैं और दूसरी उनकी पत्नी कुसुमलता, जो कि निगम पार्षद हैं। दोनों अब आप के हो चुके हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद दोनों नेताओं को आप में शामिल किया है। कस्तूरबा नगर विधानसभा से फिलहाल आप नेता मदनलाल विधायक हैं, लेकिन अब रमेश पहलवान के आप में शामिल होने से संभावना है कि आगामी चुनाव में मदनलाल को इस सीट से टिकट मिलना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: वोटर लिस्ट विवाद में 'इलेक्शन कमीशन' की एंट्री, 'आप' की शिकायत पर कसा शिकंजा, दिया ये आदेश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story