Delhi Election 2025: केजरीवाल के काफिले को नांगलोई में घेरा, AAP बोली- पुलिस तमाशा देखती रही

Delhi Election 2025: आज दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नांगलोई में यात्रा निकाल रहे थे, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को घेर लिया। इस पर आप भड़क उठी है।;

Update:2024-11-27 18:44 IST
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।Arvind Kejriwal
  • whatsapp icon

Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के तमाम बड़े नेता दिल्ली की गलियों में पैदल चलकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। आज केजरीवाल दिल्ली के नांगलोई में पदयात्रा कर रहे थे, लेकिन तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को घेर लिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर उपस्थित थी, लेकिन पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही। दिल्ली सरकार में मंत्री रघुवेंद्र शौकीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि BJP के गुंडों ने केजरीवाल के काफिले को घेरा है।

'केजरीवाल को कुछ हुआ तो शाह होंगे जिम्मेदार'

आप नेता रघुवेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज केजरीवाल जी नांगलोई जाट मैं एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे। पूरे इलाके को बीजेपी के गुंडों ने घेर लिया है और पुलिस तमाशा देख रही है। केजरीवाल जी को अगर आज कुछ हो गया तो दिल्ली पुलिस और अमित शाह जी ही जिम्मेदार होंगे। आप नेता के इस पोस्ट के बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर किया गया।

'दिल्ली पुलिस की बनती है जिम्मेदारी'

आप मंत्री के पोस्ट को टैग करते हुए आप के ट्विटर पर जारी पोस्ट में लिखा कि गैंगस्टर परस्त BJP की गुंडागर्दी का एक और नमूना है। आज अरविंद केजरीवाल BJP की बिगड़ी कानून व्यवस्था से पीड़ित एक परिवार से मिलने नांगलोई जाट जा रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने वहां अपने गुंडे तैनात कर दिए हैं। हमेशा की तरह आज भी BJP की दिल्ली पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाय सिर्फ तमाशा देख रही है। केजरीवाल जी को अगर कुछ हो गया तो अमित शाह और दिल्ली पुलिस इसके जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल का अमित शाह पर अटैक: पूर्व सीएम बोले- दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे, कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया

Similar News