Delhi Election 2025 Color Coding Voter Slip: दिल्ली में आगामी 5 फरवरी 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां जोर-शोर पर कर दी हैं। उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिले में मतदाता सूचना पर्चियों (VIS) का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य हर पात्र मतदाता को अपने मतदान केंद्र और संबंधित जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का सुचारू रूप से प्रयोग कर सकें।
मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण शुरू
डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर एंड डिप्टी कमिश्नर अंकिता आनंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिले में वीआईएस का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। इन पर्चियों में मतदाता का नाम, पता, मतदान केंद्र की जानकारी और अन्य जरूरी जानकारी शामिल हैं। यह कदम यह तय करने के लिए उठाया गया है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के दिन किसी असुविधा का सामना न करे। अंकिता आनंद ने कहा कि हमारा उद्देश्य अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना है। हमारी टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कि सभी नागरिक अपनी जानकारी समय पर प्राप्त करें और मतदान के लिए तैयार रहें।
रंग कोडिंग से मिलेगी सुविधा
इस बार मतदाता पर्चियों में रंग कोडिंग की सुविधा जोड़ी गई है। हर मतदाता को एक विशेष रंग की पर्ची दी जाएगी, जिससे वे अपने मतदान केंद्र को आसानी से पहचान सकें। रंग कोडिंग का उद्देश्य मतदाताओं को बिना किसी भ्रम के सही बूथ पर पहुंचाना है। अंकिता आनंद ने समझाया कि रंग कोडिंग से मतदाता को अपने बूथ की पहचान करने में आसानी होगी। जिस रंग की कोडिंग उनकी पर्ची पर होगी, उसी रंग के संकेतक उनके मतदान केंद्र पर मौजूद होंगे। यह प्रक्रिया मतदान को अधिक व्यवस्थित और सरल बनाएगी।
चुनाव आयोग की तैयारी और अपील
चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। अधिकारियों की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रत्येक मतदाता को समय पर उनकी मतदाता पर्ची प्राप्त हो। साथ ही, यह भी अपील की जा रही है कि सभी मतदाता अपनी जानकारी समय पर जांच लें और 5 फरवरी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए तैयार रहें। अधिकारी मतदाताओं को यह सलाह भी दे रहे हैं कि वे अपनी पर्ची संभालकर रखें और मतदान के दिन अपने पहचान पत्र के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचें।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर में बड़ी वारदात, हत्या कर शव को बैग में भरकर फेंका, जानिए पूरा मामला
रंग कोडिंग और मतदाता जागरूकता की नई पहल
इस नई पहल के जरिए चुनाव आयोग मतदाता जागरूकता बढ़ाने और मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह योजना मतदाताओं को न केवल सही जानकारी प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी करेगी। 5 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग के इस प्रयास से उम्मीद है कि अधिकतम मतदाता मतदान करेंगे और लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को मजबूत बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: NCRTC ने उठाया कदम: गाजियाबाद RRTS और शहीद स्थल के बीच शटल सेवा शुरू, फ्री मिलेगी सुविधा