Logo
दिल्ली में साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में मंगलवार का अहम योगदान रहा, लेकिन इस बार स्थिति पलट गई है। जानिये जिस दिन नतीजे आएंगे, उस दिन किसके सितारे प्रबल होंगे।

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। अगर दिन के हिसाब से देखें तो 5 फरवरी को बुधवार है, जबकि मतगणना 8 फरवरी यानी शनिवार को होगी। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल हमेशा से मंगलवार के दिन को AAP के लिए विशेष भाग्यशाली मानते हैं। साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो अरविंद केजरीवाल की यह बात सटीक नजर आती है। अगर इसी थ्यूरी को अपनाएं तो इस बार यह चुनाव अरविंद केजरीवाल के लिए बेहद कठिन भरा साबित होता नजर आ रहा है। जानिये इसके पीछे का कारण...

दिल्ली चुनावों में मंगलवार रहा आप के लिए मंगलकारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के चुनाव पर नजर डालें तो 7 फरवरी यानी शनिवार के दिन वोटिंग हुई थी, जबकि नतीजे 10 फरवरी यानी मंगलवार को आए थे। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 67 सीटें मिली थी। बीजेपी के खाते में 3 सीट जबकि कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया था। पांच साल बाद कांग्रेस और बीजेपी फिर से 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतरी।

2020 के इस चुनाव में मतगणना 8 फरवरी यानी शनिवार को हुई, जबकि वोटिंग 11 फरवरी यानी मंगलवार को हुई। वोटिंग परिणाम सामने आए तो फिर से आम आदमी पार्टी किंग के रूप में उभरी। इस चुनाव में आप को 62 सीटें, जबकि बीजेपी के खाते में 8 सीटें आईं। अब दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की डेट सामने आ गई हैं। पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में नतीजे मंगलवार को सामने आए थे, लेकिन इस बार शनिवार को मतगणना होनी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार की तरह आम आदमी पार्टी को शनिदेव जी का आशीर्वाद मिलता है या नहीं।

साल 2025 भी केजरीवाल के लिए चुनौती भरा

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए पिछले साल की तरह यह साल भी चुनौतीभरा रहेगा। ज्योतिषों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का केंद्रीय राजनीति में कद बढ़ना तय है, लेकिन उनकी राशि में शनिदेव का भी हस्तक्षेप रहेगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को सच्चाई के साथ हर कदम आगे बढ़ाना होगा। शनिदेव महाराज न्याय के देवता हैं और झूठ कपट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते। ऐसे में कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए, जिससे शनिदेव नाराज हो जाएं। यहां पढ़िये अरविंद केजरीवाल से जुड़ी ज्योतिषों की भविष्यवाणी...

दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी यानी बुधवार को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने जब पहली बार 2013 का दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब भी मतदान 4 दिसंबर यानी बुधवार को हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, लेकिन कांग्रेस से समर्थन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सरकार बना ली थी। हालांकि कुछ समय बाद ही अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था। अब दिल्ली चुनाव बुधवार के दिन होना है, लिहाजा यह भी देखा जाएगा कि क्या अरविंद केजरीवाल की पूरी हार या पूरी जीत होगी या फिर समझौते वाली सरकार बनेगी।  

5379487