Delhi Election 2025: कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने भाजपा का दामन थामा था। खुद को केजरीवाल का हनुमान बनाने वाले कैलाश गहलोत के इस फैसले ने सबको चौंका दिया था। अब एक बार फिर भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने एक बड़ा फैसला लेकर जनता को चौंका दिया है। भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 27 नवंबर को विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल को इस्तीफा भेजा है। इसका खुलासा उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट से किया गया है। 

 


बता दें कि 17 नवंबर को ही दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था और भाजपा ज्वाइन कर ली थी। उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की जरूरतों को पूरा करने में विफल रही और आप अपने किए हुए वादे भूलकर किसी अन्य राह पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते समय यमुना की सफाई समेत कई मुद्दे उठाए गए थे, जिन्हें पूरा नहीं किया गया। इससे मैं काफी निराश हूं।