FIR under Model Code of Conduct in Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। 7 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच कुल 504 मामले दर्ज किए गए हैं। यह कार्रवाई अवैध हथियारों, शराब, नकदी और ड्रग्स के खिलाफ की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में जब्ती और गिरफ्तारियां हुई हैं।
हथियार और कारतूस की बरामदगी
दिल्ली पुलिस ने अब तक 270 बिना लाइसेंस के हथियार और 372 कारतूस बरामद किए हैं। यह अभियान दिल्ली में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है। अवैध हथियारों का चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल होने की संभावना रहती है, जिसे रोकने के लिए पुलिस सतर्क है।
दिल्ली पुलिस ने शराब और नकदी की जब्त
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस अभियान में अब तक 44,256 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक है। अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। वहीं, चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जा रही नकदी पर भी पुलिस ने बड़ा प्रहार किया। अब तक कुल 4,56,03,745 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है।
From 7th January to 22nd January, 2025, 504 cases have been registered for violating the Model Code of Conduct in Delhi. 270 unlicensed Arms and 372 cartridges seized respectively. 44,256 litres of liquor valued at more than Rs 1.3 crores has been seized till now after the…
— ANI (@ANI) January 23, 2025
ये भी पढ़ें: Delhi Election: कांग्रेस ने लॉन्च किया एंथम सॉन्ग, AAP पर पवन खेड़ा ने लगाए घोटालों के आरोप, बोले- पंजाब से आ रहा फंड
आचार संहिता उल्लंघन के तहत ड्रग्स की बरामदगी
आचार संहिता लागू होने के बाद दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए। अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि चुनावी प्रक्रिया को साफ और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। जिसमें पुलिस ने 17,879 लोगों को अलग-अलग कानूनों के तहत गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जिन्हें चुनावी गड़बड़ी फैलाने से रोकने के लिए एहतियातन हिरासत में लिया गया। कई संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों पर नजर रखने के लिए भी पुलिस ने स्पेशल टीम भी बनाई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections: भाजपा की बजाय कांग्रेस को मान रहे बड़ा खतरा, इन 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी का खास फोकस