Delhi BJP New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की बुरी तरह हार के बाद सब कुछ झटपट होने लगा है। कल आप चुनाव हारी और आज सीएम आतिशी अपना इस्तीफा दे दिया है। आतिशी 11 बजे राजभवन में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा दिया। इसके बाद एलजी ने अधिसूचना जारी कर विधानसभा को भंग कर दिया है। अब नई सरकार की गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी बीच भाजपा ने अपने सांसदों और नवनिर्वाचित के साथ बैठक की।
दिल्ली BJP के दफ्तर में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की हुई बैठक
दिल्ली में रविवार की शाम बीजेपी के दफ्तर में बैठक हुई। इस दौरान दिल्ली के सभी नवनिर्वाचित भाजपा विधायक और सांसद मौजूद रहे। खबरों की मानें, तो इस बैठक में सीएम फेस और नई सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, बैठक के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद रामबीर बिधूड़ी ने बताया कि यह एक परिचय बैठक थी। जिसमें चुनाव में बीजेपी की ओर से किये वादों को समय से कैसे पूरा किया जाएगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। वहीं उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि इस बैठक में सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई चर्चा नहीं हुई।
वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी से मिलने का मांगा समय
भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद अगले सीएम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, इस सवाल का जवाब जनता भी जानना चाह रही है। इस बीच दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है। इस रेस में नई दिल्ली से प्रत्याशी प्रवेश वर्मा, सांसद मनोज तिवारी और सांसद बांसुरी स्वराज भी है। अब देखने वाली बात होगी कि सीएम का ताज किसके सिर पर सजता है।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 08 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
कल #DelhiAssemblyElection2025 में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की। pic.twitter.com/EOtXW1502q
सचदेवा ने बुलाई विधायकों की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव में जीत के बाद बीजेपी भी फुल एक्शन में दिख रही है। कल प्रवेश वर्मा ने जीतते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शाम 6 बजे जीते हुए अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से वापस आते ही दिल्ली में नई सरकार का गठन कर दिया जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाएगा।
एलजी को इस्तीफा सौंप कर वापस जाती आतिशी
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद AAP नेता आतिशी राज निवास से रवाना हुईं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
कल #DelhiAssemblyElection2025 में 70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा विजयी हुई। pic.twitter.com/E8M88Znrw8
आतिशी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा
दिल्ली की सीएम आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही एलजी ने विधानसभा को भंग कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली चुनाव में बंदर और बिल्ली की कहानी हुई सच: हारकर भी कैसे सफल हुए संदीप दीक्षित? कांग्रेस का मिशन बदलापुर पूरा!