Logo
नई दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी ने AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच नई दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख दिया है। इसमें उन्होंने AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि वोट कटवाने के लिए जिन आपत्तिकर्ताओं ने आवेदन किए थे, दोनों सांसद उनकी निजी डिटेल्स मांग रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,जिला चुनाव अधिकारी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि आम आदमी पार्टी के नेता अक्सर उनके दफ्तर में आते हैं और वो आपत्तिकर्ताओं की निजी जानकारी मांगते हैं। लेकिन, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ऐसा करना अनिवार्य नहीं है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा कि आप सांसद राघव चड्ढा 21 दिसंबर, 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को उनके कार्यालय में आए और इसके बाद फिर 3 जनवरी को राघव चड्ढा आप नेता संजय सिंह के साथ आए और दोनों ने आपत्तिकर्ताओं की निजी जानकारी मांगी और उन पर अन्य जानकारी के लिए भी दबाव बनाने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में मतदाताओं को फाइनल वोटर लिस्ट जारी, 

जिला चुनाव अधिकारी ने आतिशी को भी घेरा

खबरों की मानें, तो जिला चुनाव अधिकारी ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी घेरने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सोमवार को बिना किसी अहम बात के बैठक के लिए बुलाया। पहले भी बिना किसी एजेंडे के उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया था। जिसमें वोटर लिस्ट को लेकर चर्चा हुई थी। इसलिए इस मामले में मार्गदर्शन करें। इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि क्या उन्हें सत्तारूढ़ सरकार की ओर से बिना किसी पूर्व बैठक के एजेंडे या किसी अन्य उचित कार्रवाई के बिना बैठक में हिस्सा लेने की परमिशन है।

ये भी पढ़ें- वोट काटने के आरोप पर सचदेवा का पलटवार, बोले - विरोध करने वाले को दिल्ली से विदा करेगी जनता

5379487