Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। साथ ही आज से प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। साथ ही आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख के साथ ही दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूज जारी किया था। इसमें बताया गया था कि 10 जनवरी को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 10 जनवरी से चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पांच फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी और आठ फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

ये भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल: प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की, तुरंत रेड मारने को कहा

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी किया। इस शेड्यूल के मुताबिक, 10 जनवरी को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया गया और प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन भरने के लिए प्रत्याशियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2025 है। नामांकन के जांच की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

वहीं 20 जनवरी 2025 तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं दिल्ली में 05 फरवरी को वोटिंग होगी और 08 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। 08 फरवरी को दिल्ली की सत्ता में किसका राज होगा, इसको लेकर भी अटकलें साफ हो जाएंगी। 

आचार संहिता के बीच 25 शिकायतें दर्ज

07 जनवरी से दिल्ली में आचार संहिता लागू हो चुकी है। 07 जनवरी से नौ जनवरी के बीच आचार संहिता का उल्लंघन करने की 25 शिकायतें दर्ज की गईं। जांच के बाद इनमें से 19 शिकायतें सही पाई गईं। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग से भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के बारे में नोट के बदले वोट खरीदने की शिकायत कर चुके हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें: जाट आरक्षण पर घिरी आप: संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को घेरा, कहा- जाति की राजनीति न करें

5379487