Delhi Elections 2025: पीएम मोदी ने गिनाए दिल्ली के घोटाले, आप-दा से घिरी दिल्ली को मुक्त कराने की ठानी, AAP ने दिया जवाब

Delhi Elections 2025: पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। वे दिल्ली के अशोक विहार पहुंचे और वहां उन्होंने झुग्गीवासियों को घरों की चाबियां दीं। इसके बाद केजरीवाल पर कई घोटालों को लेकर हमला बोला।;

Update: 2025-01-03 09:44 GMT
PM Modi On Delhi Assembly Election Win
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार(8 फरवरी) को दिल्ली चुनाव में मिली बड़ी जीत पर खुशी जाहिर की।
  • whatsapp icon

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आज पीएम मोदी दिल्ली के अशोक विहार पहुंचे। यहां उन्होंने झुग्गीवासियों को पक्के मकान की चाबियां दीं। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया और बिना नाम लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने शीश महल मुद्दे पर केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि मैंने अपने लिए आज तक कोई घर नहीं बनाया। मैं चाहता, तो शीशमहल बना सकता था, लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता है गरीबों को घर देना। 

कई घोटालों की मार झेल रही दिल्ली की जनता

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली के स्कूलों के लिए जो पैसे भेजे गए, उसमें भी घोटाला किया गया। शिक्षा घोटाले के अलावा आप नेताओं ने शराब घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाले किए गए। दिल्ली की जनता एक के बाद एक घोटालों की मार झेल रही है और ये लोग विकास की बात करते हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आसानी से सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी...मनीष सिसोदिया ने बताई ये वजह!

आप-दा से घिरी है दिल्ली की जनता

उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों से दिल्ली की जनता एक बड़ी आप-दा से घिरी हुई है। मैं दिल्ली के लोगों को इस आपदा से मुक्त कराने की ठान चुका हूं। कुछ बेईमान लोगों ने अन्ना हजारे जी के आंदोलन का सहारा लेकर दिल्ली में सियासत शुरू की और दिल्ली के लोगों को घोटालों का शिकार बना दिया। अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि दिल्ली के लोगों ने आपदा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली के मतदाताओं ने ठान लिया है कि वे दिल्ली को इस आप-दा से दूर करेंगे। 

दिल्ली के लोगों को उठाना पड़ रहा नुकसान

पीएम मोदी ने कहा कि वे दिल्ली के लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहते हैं लेकिन आप सरकार को इससे दुश्मनी है। पूरे देश में ये योजना सुचारू रूप से चल रही है लेकिन इन लोगों ने दिल्ली में इसे शुरू नहीं होने दिया क्योंकि ये लोग दिल्ली के लोगों को इससे अछूता रखना चाहते हैं। दिल्ली वालों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन बयानों के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से इन बयानों को बेबुनियाद बताया गया है। 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिल्ली को दी सौगात: झुग्गियों में रहने वालों को सौंपी फ्लैट्स की चाभियां, कहा- हर गरीब को पक्का घर देंगे

Similar News