Logo
Delhi Elections 2025: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुलाकात के पीछे का उद्देश्य बताया।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया को बताया कि उन्होंने केजरीवाल के साथ बैठक की। इस दौरान वकीलों के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। मई 2023 में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट दिल्ली गवर्नमेंट को दिया गया था, इसको लेकर बातचीत हुई। अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया है कि सरकार बनने के बाद पहली मीटिंग में ये एक्ट पास होगा। 

उन्होंने बताया कि वकीलों के कुछ कल्याणकारी मुद्दे हैं, जिनको लेकर चर्चा की गई। इन मुद्दों में वकीलों की परिवहन सुविधा भी है। साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को भी पास कराने के लिए चर्चा की गई। अरविंद केजरीवाल ने आश्वासन दिया है कि वे सरकार बनने के बाद इस एक्ट को पास कराएंगे। 

वहीं इस मुद्दे पर सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली के वकीलों से संबंधित मुद्दों को लेकर राकेश टिकैत और अरविंद केजरीवाल की एक सार्थक मुलाकात हुई। केसी मित्तल और उनके साथियों ने केजरीवाल के सामने अपने मुद्दे रखे हैं। इसके लिए केजरीवाल जी ने उन्हें आश्वस्त किया है। संजय सिंह ने इसकी एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स अकाउंट पर शेयर की है। 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने ढ़ूंढा सीएम आतिशी का तोड़, कालकाजी विधानसभा से इस दिग्गज को दिया टिकट, टक्कर का होगा मुकाबला!

किसान आंदोलन के बीच टिकैत और केजरीवाल की मुलाकात

बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने अरविंद केजरीवाल के साथ उस मौके पर बैठक की है, जब किसानों की मांग को लेकर चल रहा मामला तूल पकड़ रहा है। दिल्ली में बीजेपी ने किसानों को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा है। हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने साएम आतिशी को पत्र लिखा था और इस पत्र में दिल्ली सरकार पर किसानों के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया था। 

बॉर्डर पर किसान नेताओं का चल रहा प्रदर्शन

वहीं हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान नेता एमएसपी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल लगभग 40 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है, लेकिन वे अस्पताल में शिफ्ट होने के लिए तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत, किसानों को देंगे बड़ा संदेश!

5379487