Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही पहले दिन राइट टू रिकॉल पार्टी, गरीब आदमी पार्टी, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है। पहले दिन ही नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करा दिया है। नामांकन कराने में राइट टू रिकॉल पार्टी पार्टी सबसे आगे रही। इस पार्टी के छह उम्मीदवारों ने पहले दिन ही नामांकन दाखिल कराया। इसके अलावा गरीब आदमी पार्टी, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भर कर नामांकन दाखिल कर दिया है। 

राइट टू रिकॉल पार्टी

राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन पर्चा भर दिया है। इन उम्मीदवारों में राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से विशाल सांगवान चुनावी मैदान में उतरे हैं। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से अनिमा ओझा ने नामांकन ने नामांकन दाखिल कराया है। अंबेडकर नगर विधानसभा से गुलशन भारती चुनावी मैदान में हैं। मुंडका विधानसभा से संजय कुमार यादव, महरौली विधानसभा से शारदा सिंह और मोती नगर विधानसभा से गौरव बोथरा ने नामांकन दाखिल किया है। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला: प्रवेश वर्मा बांट रहे चादर, क्या चुनाव आयोग भी भाजपा के सामने बेबस है?

कब सामने आई राइट टू रिकॉल पार्टी

बता दें कि राइट टू रिकॉल पार्टी चुनाव आयोग में साल 2019 में रजिस्टर हुई। इस पार्टी के उम्मीदवार देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में भी खड़े होते हैं। इस बार पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 50 उम्मीदवार खड़े करने का लक्ष्य रखा है। राइट टू रिकॉल पार्टी की नेता अनिमा झा ने कहा कि 'पार्टी ने देश की उन्नति के लिए 30 कानून ड्राफ्ट तैयार किए हैं, जिससे देश की तरक्की होगी। पार्टी के नेता इन कानूनों के बारे में जनता को बताएंगे और वोट मांगेंगे। दिल्ली में सरकार किसी की भी बने, हमारा काम है लोगों को इन कानून से जनता को अवगत कराना।' 

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी, गरीब आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार ने किया नामांकन

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की तरफ से मटियाला विधानसभा क्षेत्र से मोहिंदर सिंह ने नामांकन दाखिल कराया है। वहीं गरीब आदमी पार्टी के नेता श्याम भारतीय ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। उम्मीदवार का नाम हीरालाल शाह है, जिन्होंने बीते दिन पर्चा भरकर नामांकन दाखिल किया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर आलाकमान की बैठक, क्या आज हो सकता है इन सीटों का फैसला?

jindal steel jindal logo
5379487