Logo
दिल्ली में बिजली की मांग में एक बार फिर इजाफा हुआ है। बिजली खपत का आंकड़ा एक बार फिर 8 हजार मेगावाट के आंकड़े को पार कर गया है।

Delhi Electricity Demand: दिल्ली में पड़ रही इस सीजन में भीषण गर्मी के बीच बिजली खपत का आंकड़ा एक बार फिर 8 हजार मेगावाट के आंकड़े को पार कर गया है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर दिल्ली (SLDC) पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, 13 जून, 2024 गुरुवार को दिल्ली में दोपहर 3.36 बजे बिजली की खपत 8003 मेगावाट पर पहुंच गई।

दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग

यह इस सीजन में चौथा मौका है जब बिजली की मांग का आंकड़ा 8 हजार मेगावाट को पार कर गया है, लेकिन जून माह में यह पहला मौका है जब बिजली की मांग इस कदर बढ़ी हो। जहां एक तरफ बिजली की बढ़ती मांग के बीच लोगों को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बिजली कंपनियों का दावा है कि अत्यधिक मांग के बावजूद आपूर्ति निर्बाध बनी रही।

बिजली की मांग 8 हजार मेगावाट पार

इससे पहले 29 मई, 2024 को दिल्ली में पहली बार ऑल टाइम नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड 8302 मेगावाट खपत बनाया था। इसके दूसरे दिन 31 मई, 2024 को दिल्ली को मांग का आंकड़ा फिर बढ़कर 8032 मेगावाट पहुंच गया, जबकि दिल्ली के इतिहास में पहली बार 22 मई, 2024 को राजधानी वालों ने 8 हजार मेगावाट बिजली की खपत का रिकॉर्ड दर्ज किया था।

टूट सकता है रिकॉर्ड

पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले 21 मई, 2024 को दिल्ली में मांग बढ़कर 7717 मेगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इस खपत ने 29 जून, 2022 को बनाए गए 7695 मेगावाट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, जबकि इसके बाद 22 मई 2024 को दिल्ली में पहली बार 8 हजार मेगावाट बिजली की खपत दर्ज हुई। निजी बिजली आपूर्ति कंपनियों बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल के अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रकार भीषण गर्मी पड़ रही है, अगर यह जारी रही तो पुन बिजली की मांग 8302 मेगावाट का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487