Delhi Politics: दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने MCD पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए MCD पर राजौरी गार्डन में जान बूझकर आग लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने आग लगने की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'ये बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक है। कल रात एमसीडी ने जानबूझकर राजौरी गार्डन इलाके के पार्कों में कूड़े में आग लगा दी। AAP के नेतृत्व वाली MCD ने ये लापरवाही भरा काम किया है। ये काम ठीक उस समय किया गया, जब हाल के हफ्तों में दिल्ली के AQI में सुधार हुआ।
ये एक सोची समझी साजिश है, जिसके तहत हवा को प्रदूषित कर भाजपा सरकार पर दोष मढ़ दिया जाएगा। ये उनकी सोची समझी चाल है। ये जन-विरोधी व्यवहार आपराधिक है और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में मेयर समेत जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इन लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण को खतरे में डालने के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
Shocking & Shameful!
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 21, 2025
Last night, MCD deliberately set a fire in Rajouri Garden… a reckless act under the AAP-led MCD just when Delhi’s AQI had improved in recent weeks.
This is nothing but a calculated move to pollute the air & then shift the blame onto BJP Govt.
This… pic.twitter.com/YEzugj6Pkz
आतिशी से की ये अपील
इसके बाद मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'जब से दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है हम लोग काम कर रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं। वायु गुणवत्ता में सुधार भी हो रहा है। हमने वायु गुणवत्ता सही रखने में बीते तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। आम आदमी पार्टी इतनी नीचे गिर चुकी है कि वे पार्कों में कूड़ा इकट्ठा करके आग लगा रहे हैं।
इससे हवा को प्रदूषित करके भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की जाएगी। मैं खास तौर पर आतिशी को संबोधित करना चाहता हूं कि आपको हार को गरिमा के साथ स्वीकारना चाहिए। दिल्ली की जनता ने भाजपा को दिल्ली के लिए काम करने का मौका दिया है। हमें बिना किसी बाधा के अपना काम करने दिया जाना चाहिए।
Watch: Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "Since the BJP government was formed in Delhi, we have been continuously working to reduce pollution, and we are succeeding. The air quality level is improving, and several days have been cleaner. We have broken three-year… pic.twitter.com/ZKj3E7bQs3
— IANS (@ians_india) March 21, 2025
MCD के अधिकारियों को दिए ये आदेश
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक के बाद एक जगहों का दौरा कर रहे हैं। वहीं वे राजौरी गार्डन इलाके से विधायक भी हैं, तो वहां की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी अकसर काम करते नजर आते हैं। इसी कड़ी में वे बीते दिन एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार के साथ राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था, सड़क रखरखाव, कचरा निस्तारण और पार्कों के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया। सड़कों पर फैले कचरे को लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए MCD के अधिकारियों को तुरंत कचरा हटाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: विजेंद्र गुप्ता ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र: अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप, AAP ने BJP सरकार को घेरा