Delhi Fire: सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भीषण आग लग गई। अस्पताल में अचानक आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सफदरजंग अस्पताल में लगी आग
दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह 10:40 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भेजी गई हैं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
#WATCH | Delhi: A fire broke out at the Old Emergency Building in Safdarganj Hospital. 7 fire tenders were rushed to the site. No injuries/causality reported: Delhi Fire Services pic.twitter.com/rNvoikfehB
— ANI (@ANI) June 25, 2024
दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग के स्टोर में सुबह 10:40 बजे आग लग गई। आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। इसकी जांच की जा रही है।
प्रेम नगर में आग लगने से चार की मौत
वहीं, दिल्ली के प्रेम नगर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक घर में आग लग गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे प्रेम नगर इलाके में आग की सूचना मिली। सूचना पाते ही मौके पर फायर की गाड़ियां भेजी गई। इस दौरान आग में चार लोग अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS