Delhi Fire: बाहरी दिल्ली बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आज रविवार को सुबह अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटे और धुआं देखने के बाद सूचना पर दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

दिल्ली फायर सेवा विभाग के मुताबिक, सुबह 9:20 बजे सेक्टर-3, बवाना औद्योगिक क्षेत्र ब्लॉक-सी, दिल्ली में स्थित एक फैक्ट्री से आग लगने की सूचना मिली। कुल 16 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। अब कूलिंग का कार्य किया जा रहा है।

आग लगने के कारणों का लगाया जा रहा पता

फायर सेवा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। आग लगने के कारणों का जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ है कि आग इतनी भयंकर है कि खिड़की के अंदर से भी देखी जा सकती है। काफी दूर से ही आसमान में धुआं धुआं दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें:- बाहरी दिल्ली में आग का तांडव: बक्करवाला में कपड़े की फैक्ट्री जलकर खाक, मौके पर फायर की 25 गाड़ियां