महिलाओं के बाद गिग वर्कर्स को तोहफा: हेल्पर्स और डिलीवरी बॉयज के लिए योजना बना रही दिल्ली सरकार, बनाई गई समिति

Delhi News: दिल्ली में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से वे अपने संकल्प पत्र में घोषित कामों को करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में पहले यमुना की सफाई शुरू की गई। इसके बाद आयुष्मान योजना की घोषणा, फिर महिलाओं को समृद्धि् योजना के तहत 2500 रुपए देने की घोषणा की गई। अब दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना के बाद एक और चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी कर रही है। दिल्ली सरकार ने गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजना बनाने के लिए समिति बना दी है। इसकी अध्यक्षता सुनील गुप्ता द्वारा की जाएगी।
गिग वर्कर्स की योजना की समिति की अध्यक्षता करेंगे सुनील गुप्ता
गिग वर्कर्स के लिए बनने वाली योजना की समिति की अध्यक्षता सुनील गुप्ता करेंगे। इस समिति के तहत दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम एक आईटी/पोर्टल पहलुओं पर काम करेगी। वहीं दूसरी टीम तमाम प्लेटफॉर्म्स और गिग वर्कर्स एसोसिएशन्स के साथ समन्वय का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबिययत, दिल्ली के AIIMS में भर्ती
डिलीवरी बॉय और हेल्पर्स के लिए बनेगी योजना
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने डिलीवरी बॉय और हेल्पर्स जैसे गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया था। इसके बाद दिल्ली में श्रमिकों के लिए योजना बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नियम पारित किया। इसको लेकर 6 और समितियां भी बनाई गई हैं।
महिला दिवस पर मिला दिल्ली की महिलाओं को तोहफा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना की घोषणा की। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैपी नड्डा ने इसकी घोषणा की। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे। 15 से 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि सालाना 3 लाख रुपये से कम घरेलू आय वाली वो महिलाओं, जो टैक्स नहीं चुकाती हैं, उन महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने वाला होगा बजट, बीजेपी मंत्री ने दिलाया भरोसा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS