दिल्ली में बदलेगी सड़कों की रंगत: 600 किलोमीटर रोड की होगी मरम्मत, मंत्री प्रवेश वर्मा ने बनाई योजना

Parvesh Verma planned for Delhi Road Construction
X
प्रवेश वर्मा ने बनाई दिल्ली रोड निर्माण की योजना।
Delhi News: दिल्ली सरकार ने इस साल 600 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कराने की योजना बनाई है। मानसून से पहले 250 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा।

Delhi Government: दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि इस साल दिल्ली की 600 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इनमें से 250 किलोमीटर सड़क की मरम्मत मानसून से पहले करा दी जाएगी। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी सड़कों की पहचान कर ली गई है। अब इन सड़कों की मरम्मत का काम कराया जाएगा। इसके तहत इस साल 600 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कराने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली की खराब सड़कों की भी हो रही पहचान

उन्होंने बताया कि 250 किलोमीटर सड़क की मरम्मत मानसून सीजन से पहले पूरी की जाएगी। दूसरे चरण की मरम्मत योजना मानसून के बाद शुरू होगी। दूसरे चरण में 250 किलोमीटर से 300 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का काम किया जाएगा। इसके लिए भी खराब सड़कों की पहचान की जा रही है और बजट आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है। इस मरम्मत कार्यों के सिलसिले में दो साल का रखरखाव होगा। अगर अगले दो सालों में कोई भी सड़क दोबारा टूटती है, तो उसे ठीक करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। उसकी दोबारा मरम्मत करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से कोई लागत नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: E-Vehicle Policy 2.0 को लेकर सियासत: कांग्रेस ने बताया गरीब विरोधी कदम, दी ये नसीहत

इस साल 600 किलोमीटर सड़क की होगी मरम्मत

प्रवेश वर्मा ने बताया कि हर साल 200 किलोमीटर से 250 किलोमीटर तक सड़क मरम्मत कराई जाती है। दिल्ली सरकार इसे बढ़ाकर 600 किलोमीटर करने की योजना बना रही है। इस बार पीडब्ल्यूडी की सड़कों के लिए 600 किलोमीटर की मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है। ढाई साल में एक बार फिर 1400 किलोमीटर सड़कों का पुनर्निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पहले से पहचान की गई PWD सड़कों के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं।

इन सड़कों की रियेयर का काम होगा शुरू

नोएडा लिंक रोड, भैरो मार्ग के पास रिंग रोड खंड और आउटर रिंग रोड जैसे कुछ क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में लोक निर्माण विभाग 1400 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव करता है, जो 60 फुट चौड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi DTC Buses: दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार मोहल्ला बसें, सरकार ने 670 बसें चलाने की दी मंजूरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story