दिल्ली में राशन कार्ड होंगे रद्द: सरकार ने धोखाधड़ी को रोकने के लिए ई-वेरिफिकेशन का काम किया शुरू, इन लोगों के हटेंगे नाम

Delhi Ration Card: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। जल्द ही उनका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। दरअसल दिल्ली सरकार ने अब धोखाधड़ी को रोकने के लिए ई-वेरिफिकेशन का काम शुरू किया है। यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। वहीं, लाभार्थियों को वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं होगी, वे घर बैठे ही अपना वेरिफिकेशन करा सकते हैं।
वेरिफिकेशन के लिए भटकने की जरूरत नहीं
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राशन कार्ड धारकों को वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं होगी। लाभार्थी घर बैठे विभिन्न तरीकों से अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधार नंबर का प्रमाण देने के साथ उसे राशन कार्ड से लिंक करना होगा। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सभी राशन कार्ड धारकों के पास बायोमेट्रिक आधारित स्मार्ट राशन कार्ड हैं। हालांकि, वर्ष 2013 के बाद, वेरिफिकेशन प्रक्रिया नहीं की गई है, जो हर पांच साल में होनी चाहिए। इस वजह से नए राशन कार्ड के लिए जगह नहीं बन पाई।
उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2013 से अब तक जिन कार्ड धारकों की मृत्यु हुई है या जो लोग केवल निवास प्रमाण के लिए राशन कार्ड रखते हैं, उनके नाम हटा दिए जाएंगे। इसके अलावा, उन्हें भी हटाया जाएगा जिनको सरकारी नौकरी मिल गई है या जिनकी आय बढ़ गई है। इस प्रक्रिया से खाली जगहों पर नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे। अभी राजधानी में 17.41 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं।
ऐसे करें वेरिफिकेशन
पहला तरीका, राशन कार्ड धारक ई-सत्यापन के लिए केंद्र सरकार के मोबाइल ऐप 'मेरा ई-केवाईसी' का प्रयोग कर सकते हैं। इससे अगर किसी व्यक्ति का राशन कार्ड दो राज्यों में होगा, तो वह पकड़ा जाएगा और दिल्ली से उसका नाम हटा दिया जाएगा। दूसरा तरीका राशन कार्ड धारक पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन पर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कर सकते है। यह मशीन उन दुकानों में होता है, जहां से आप सरकारी राशन लेते हैं।
ये भी पढ़ें: चांदनी चौक मार्केट में व्यापारी से 80 लाख की लूट, सैंकड़ों लोगों के बीच फायरिंग करते हुए बदमाश फरार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS