दिल्ली में टूरिस्टों की मौज!: मॉन्यूमेंट्स के पास फूड ट्रक के साथ बनेंगे शेड्स, उर्दू लाइब्रेरी खोलने की भी तैयारी

Delhi Tourism: दिल्ली में घूमने के लिए आने वाले टूरिस्टों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि दिल्ली के अंदर सभी ऐतिहासिक स्मारकों के चारों ओर धूप से बचने के लिए छायादार स्थल बनाए जाएंगे।;

Update: 2025-04-19 02:08 GMT
Delhi Tourism
दिल्ली पर्यटन।
  • whatsapp icon

Delhi Tourism: दिल्ली सरकार बाहर से आने वाले टूरिस्टों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रही है। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के विरासत स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए स्मारकों के चारों ओर छायादार स्थल बनाए जाएंगे। साथ ही फिल्म फेस्टिवल और डिजिटल कैंपेन का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली में टूरिस्टों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। 

टूरिस्टों को मिलेंगी ये सुविधाएं
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि बाहर से दिल्ली में घूमने के लिए आने वाले टूरिस्टों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए ऐतिहासिक स्थलों को ज्यादा आकर्षित बनाया जाएगा। मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी हो रही है, जिससे राहत के लिए ऐतिहासिक स्मारकों के चारों ओर आराम करने के लिए छायादार स्थल बनाए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि अभी के समय में इन स्थलों के आसपास धूप से बचने के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं है। इसके अलावा कई स्मारक स्थलों के बाहर फूड ट्रक भी लगाए जाएंगे, जिससे टूरिस्ट ज्यादा देर तक रुक सकेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में मौजूद पर्यटक स्थलों की जानकारी देने के लिए डिजिटल ऐड भी शुरू किए जाएंगे। 

उर्दू लाइब्रेरी खोलने की तैयारी
दिल्ली के जामा मस्जिद के पास एक लाइब्रेरी खोलने की तैयारी की जा रही है, जिसमें ज्यादातर उर्दू भाषा की किताबें रखी जाएंगी। लोगों का कहना है कि यहां जामा मस्जिद के पास उर्दू मार्केट एरिया में उर्दू भाषा धीर-धीरे खत्म होते जा रहा है। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली को आकर्षित बनाने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट सर्विस को भी बेहतर किया जा रहा है, जिससे लोगों को एक-जगह से दूसरे आने जाने में कोई परेशानी न हो।

संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए होगा बड़ा आयोजन
इसके अलावा मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार गैर सरकारी संगठन संस्कृत भारती के साथ मिलकर एक बड़ा आयोजन करने का जा रही है। इस आयोजन में दिल्ली के 1 हजार से ज्यादा जगहों पर 10 दिनों की फ्री क्लासेज चलाई जाएगी, जिसकी शुरुआत 23 अप्रैल से होने वाली है। मंत्री ने बताया कि इन सभी शिविरों में रोजाना संस्कृत की दो घंटे की क्लास चलेगी। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के अंदर करीब 174 स्मारक और पर्यटन स्थल हैं। इन सभी पर ज्यादा से ज्यादा टूरिस्टों का ध्यान खींचने की कोशिश की जाएगी।

ये भी पढ़ें: इस वीकेंड पहुंचें ऋषिकेश: इन जगहों का लें आनंद, धार्मिक से लेकर एडवेंचर तक सब कुछ

Similar News