Delhi Crime News: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शुक्रवार की रात दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में एक की मौत हो गई है। जबकि, दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गोविंदपुरी की गली नंबर 6 की है। शुक्रवार की रात करीब 12:07 पुलिस को सूचना मिली थी कि दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की और इसमें एक पक्ष ने सुधीर और उसके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद तीनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एक की मौत, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ से जुड़ रहे तार

इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई है। वहीं उसका भाई प्रेम (22) चोट की वजह से अभी बेहोश है, जो अभी बयान देने की हालत में नहीं है। वहीं सागर (20) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की पहचान भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना, उसके तीनों बेटे राहुल, संजय और एक अन्य( जो नाबालिग है) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। 

शौचालय में फ्लैश नहीं किया तो शुरू हुआ विवाद

पुलिस का कहना है कि भीकम गोविंदपुरी में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर काम करता है। आरोपी और पीड़ित दोनों गोविंदपुरी की बिल्डिंग नंबर 482 की पहली मंजिल पर किराये पर रहते हैं। दोनों परिवार एक ही शौचालय शेयर करते हैं। पूछताछ में सामने आया है कि पड़ोसियों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब भीकम सिंह के सबसे छोटे बेटे ने शौचालय गया और उसने फ्लश नहीं किया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक इस झगड़े में एक युवक की जान चली गई।  

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के शाहदरा में मर्डर: बदमाशों ने बर्तन कारोबारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मॉर्निंग वॉक से घर आ रहे थे वापस