दिल्ली पुलिस ने सुलझाई मौत की गुत्थी: हौज खास के पार्क में कपल की पेड़ से लटकी मिली लाश, प्रेम-प्रसंग में दी जान!

Delhi Crime News: बीते दिन दक्षिणी दिल्ली के हौज खास इलाके के डीयर पार्क में दो शव पेड़ पर लटके मिले। सुरक्षा गार्ड ने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को उतारकर जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि 21 साल का युवक और 18 साल की लड़की रिश्ते में चचेरे भाई बहन थे और दोनों प्रेम प्रसंग में भी थे। इनके परिवार ने इस रिश्ते को स्वींकार नहीं किया था।
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक लोधी कॉलोनी में एक पिज्जा दुकान में काम करता था और महिला एक बच्चे की देखभाल का काम करती थी। दोनों रिलेशन में थे और हाल ही में उनके परिजनों ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई और उन दोनों को अलग होने के लिए कहा। परिजनों का दबाव न सह पाने के कारण दोनों ने अपनी जान देने का फैसला किया। पुलिस की तरफ से कहा गया कि ये आत्महत्या का मामला लग रहा है लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हत्या की कोई साजिश का सुराग नहीं मिला है।
परिजनों ने बताई सच्चाई
दिल्ली पुलिसदिल्ली पुलिस को सुबह एक फोन कॉल के जरिए दो शव पेड़ से लटके मिलने की सूचना मिली। वहां पर दो टूटे हुए फोन मिले। एक फोन से सिम कार्ड मिला और दूसरे से नहीं। पुलिस ने सिम कार्ड निकालकर दूसरे फोन में डालकर उनके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि दोनों रिश्ते में थे और हम लोगों ने उन्हें ये रिश्ता खत्म करने को कहा था।
एक ही समय पर अपने-अपने घर से निकले थे मृतक
लड़का पिलाजी गांव से शनिवार दो बजे अपने घर से निकला। वहीं लड़की अपनी मौसी के घर हुमायूंपुर से अपने घर छतरपुर एन्क्लेव जाने के लिए लगभग दो बजे ही निकली थी। पुलिस इस मामले में हत्या के नजरिए से भी जांच कर रही है। हालांकि पार्क में सीसीटीवी न लगे होने के कारण जांच में मुश्किलें आ रही हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: डिलीवरी इन 10 मिनट की तर्ज पर चल रहा था देह व्यापार, नाबालिग समेत 23 लोग बरामद
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS