Logo

Mobile Dental Clinics: दिल्ली सरकार ने मोबाइल डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की है। ये डेंटल क्लीनिक घर-घर जाकर लोगों के दांतों की समस्या देखेगा। ऐसे में अब दिल्ली में दांतों के मरीजों को अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने होंगे। स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से 6 मोबाइल डेंटल क्लीनिक को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली के हर नागरिक को बेहतरीन ओरल स्वास्थ्य मिल सके, इस उद्देश्य के साथ मोबाइल डेंटल क्लीनिक की शुरुआत की गई है। मोबाइल डेंटल क्लीनिक की बसें सभी आधुनिक उपकरणों से लैस हैं। 

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा 'हमने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं, हम उन्हें पूरा करने के लिए अग्रसर हैं। आज 6 डेंटल वैन की शुरुआत की गई है। बजट के बाद इन वैन्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की हाइजीन के लिए भी काम किया जा रहा है। दिल्ली सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार काम कर रही है। 

कैसे काम करेगी वैन?

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोग ओरल हेल्थकेयर को नजरअंदाज कर देते हैं। यह मोबाइल डेंटल वैन दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को दंत चिकित्सा के बारे में जागरुक करेगी और साथ ही उनका इलाज करेगी। इस वैन में इलाज के दौरान जरूरत पड़ने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। 

हम इस वैन के जरिए श्रमिक बस्तियों, ग्रामीण इलाकों, गली मोहल्लों और सीनियर सिटीजन तक पहुंच सकती है। उन लोगों तक पहुंच कर उनके ओरल स्वास्थ्य की जांच कर, इलाज किया जाएगा। हम केवल कागजों पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर काम करते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कमजोर वर्ग के लोगों को भी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। 

मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन में होंगी ये सुविधाएं

मोबाइल डेंटल क्लीनिक वैन आधुनिक उपकरणों से लैस है। वैन में मॉडर्न डेंटल चेयर, अल्ट्रासोनिक स्केलर्स, पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट्स, स्टरलाइजेशन यूनिट्स और डायग्नोस्टिक टूल्स जैसी सभी सुविधाएं दी गई हैं। इस वैन में डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेगी। इस वैन को जीपीएस सिस्टम से ट्रैक किया जाएगा, जिससे अस्पताल को लोकेशन की जानकारी रहेगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली HC में महिला की याचिका खारिज: पति से अलग होने के बाद मेंटेनेंस की मांग, कोर्ट ने समझाए कानून