Logo
Delhi Govt Launches PC & PNDT Online Portal: दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने अवैध लिंग जांच पर रोक लगाने के लिए पीसी एंड पीएनडीटी (PC & PNDT) ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया।

Pankaj Kumar Singh: दिल्ली में अवैध लिंग जांच कराने वाले सावधान हो जाएं। अगर आप अवैध लिंग जांच कराते है तो आपको खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने पीसी एंड पीएनडीटी (PC & PNDT) ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए अवैध लिंग निर्धारण पर रोक लगाना है। 

परिवार कल्याण निदेशालय ने कल यानी शुक्रवार (21 मार्च) को दिल्ली सचिवालय में गर्भधारण पूर्व एवं गर्भावस्था पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ और अन्य संबंधित हितधारक शामिल थे। इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने पीसी एंड पीएनडीटी ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में राष्ट्रीय ध्वज और महानायकों की प्रतिमाओं की होगी रक्षा: सीएम ने दिए आदेश, 30 दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट 

स्वास्थ्य मंत्री ने भ्रूण लिंग जांच को बताया समाज पर कलंक

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि भ्रूण लिंग जांच समाज पर एक कलंक है, जिसे हमें हर हाल में रोकना होगा। दिल्ली से इस दिशा में एक मिसाल पेश करनी होगी, ताकि इसका संदेश पूरे देश में जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों, मेडिकल संस्थानों, प्रवर्तन एजेंसियों और आम जनता से अपील की है कि वे भ्रूण लिंग जांच रोकने में सहयोग दें और इस कानून का पालन जरूर करें। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों को बराबरी का हक दिलाना है और लिंग भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करना है। सरकार इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों पर तुरंत होगी कार्रवाई

इस पोर्टल (https://pcpndt.delhi.gov.in/) के जरिए डायग्नोस्टिक सेंटरों की निगरानी रियल-टाइम में होगी, जिससे मैन्युअल प्रक्रियाओं की जगह डिजिटल मॉनिटरिंग को बढ़ावा मिलेगा। इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अवैध लिंग जांच की शिकायत दर्ज करा सकेगा और उन शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के खजूरी खास में नाले में गिरा मासूम, तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

jindal steel jindal logo
5379487