Delhi IIT Student Suicide: दिल्ली में IIT के छात्र ने मंगलवार की देर रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है।
जानकारी के मुताबिक, यश (21) एमएससी सेकंड ईयर का छात्र था। वह अरावली होस्टल के रूम नंबर डी 57 में रहता था और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) से पढ़ाई कर रहा था। इस मामले की सूचना पुलिस को देर रात करीब 11 बजे मिली थी। जिसमें बताया गया था कि अरावली हॉस्टल में एक छात्र का शव पंखे से लटका हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक यश के दोस्त उसे अस्पताल लेकर जा चुके थे।
खबरों की मानें, तो यश के दोस्त ने बताया कि जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्हें लगा कि वो सो गया होगा। इसलिए उसे उठाने के लिए बार-बार दरवाजा बजाता रहा। लेकिन, उसने दरवाजा नहीं खोला। जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसे अनहोनी का शक हुआ। यश के दोस्त ने अन्य आईआईटी के छात्रों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद वे खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे तो देखा कि यश पंखे से लटका हुआ है और उसने दो तोलियों को जोड़कर फांसी का फंदा बनाया हुआ है। इसके बाद छात्र उसे आईआईटी के अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि छात्र की मौत हो चुकी है।
क्या बोली पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह बात निकलकर सामने आई है कि छात्र डिप्रेशन में था। उसका इलाज भी चल रहा था और आईआईटी के अस्पताल के डॉक्टरों से उसने 29 अक्टूबर की अपॉइंटमेंट भी ली थी। हालांकि, सुसाइड नोट न मिलने के वजह से आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।