ट्रेड फेयर में हुई चोरी: 50 मिलियन साल पुराना जीवाश्म गायब, IITF पुलिस ने चोर को दबोचा

International Trade Fair: दिल्ली में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में 50 मिलियन साल पुराना जीवाश्म चोरी कर लिया गया था, पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2024-11-26 15:55 GMT
Trade Fair
इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में चोरी करने वाला गिरफ्तार।
  • whatsapp icon

International Trade Fair: दिल्ली में लगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चोरी होने की खबर सामने आई है। चोर ने मेले से 50 मिलियन साल पुराना जीवाश्म गायब कर चंपत हो गए थे, लेकिन पुलिस की नजर से अधिक नहीं बच सका और गिरफ्तार हो गया। आईआईटीएफ पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद आरोपी को दबोच लिया गया है। खनन मंत्रालय के स्टॉल से यह गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी हुआ था।

चोर को पकड़ने के लिए टीम गठित की

आईआईटीएफ डीसीपी सुमित कुमार झा के अनुसार 21 नवंबर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने हॉल नंबर 4 में स्थित खनन मंत्रालय के मंडप में अपने स्टॉल से 50 मिलियन वर्ष पुराने गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी होने की सूचना दी थी। बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ आईआईटीएफ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई विपिन त्यागी, एसआई गुलाब, एचसी जय प्रकाश, एचसी अजय, कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल सूर्या शामिल थे।

पुलिस ने चोर को कैसे दबोचा

टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल और आस-पास के स्टॉल/मंडप हॉल में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। तकनीकी विश्लेषण का इस्तेमाल करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे नोएडा में ट्रैक किया गया। इसके बाद टीम ने सेक्टर 22, नोएडा में छापेमारी कर मनोज कुमार मिश्रा (49) को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की बात कबूली। उसके पास से गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म भी बरामद हो गया। इसने जीवाश्म को उच्च मूल्य पर बेचने के इरादे से चुराया था। इसका कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: 6 बदमाशों ने मिलकर गन प्वाइंट पर मचाई लूटपाट, पुलिस ने सभी को दबोच लिया

Similar News