दोस्त का बर्थडे मनाने 10 युवक पहुंचे रेस्टोरेंट: विवाद हुआ तो चला दी गोली, गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा

Delhi Crime News: दिल्ली के जहांगीरपुरी में क्राइम का स्तर देख आप भी हैरान हो जाएंगे। जहांगीरपुरी के सत्य निकेतन रेस्टोरेंट में करीब 10 लड़के मिलकर अपने दोस्त अतुल और अहमद नबी का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। सभी दोस्त स्कॉर्पियो और थार से पार्टी करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक दोस्त ने पिस्टल निकाली और गोली चला दी, गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुआ है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सभी दोस्त सत्य निकेतन में पार्टी करने के लिए पहुंचे, इस दौरान रविवार होने के कारण रेस्टोरेंट में काफी भीड़ थी, जिसके कारण बैठने के लिए कुर्सी खाली नहीं थी। इसके बाद एक दोस्त ने बैठने के लिए कांच की टेबल खींच ली, लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक ने उन्हें मना कर दिया। इसी बात पर सभी लड़कों ने मालिक से झगड़ा कर लिया और खूब मारपीट भी होने लगा। इसके बाद आरोपियों ने ना सिर्फ धमकी दी, बल्कि पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
कैसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
बताते चलें कि इस दौरान जिस शख्स ने गोली चलाई उसका नाम जावेद है। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो पता चला कि वह पहले से 5 केस में शामिल रह चुका है। इससे पहले भी वह ऐसे ही गोलीकांड को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर पेट्रोलिंग कर रहा पुलिस का एक जवान मौके पर पहुंचा और वहां से अहमद नाम के युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर अहमद ने अपने सारे दोस्तों के नाम बता दिए। बाद में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में रेड कर जावेद, औरंगजेब, आदिल और अतुल को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:- AAP में पड़ी आपसी फूट: आम आदमी पार्टी की पार्षद ने मेयर के खिलाफ उठाई आवाज, अलग कुर्षी लेकर सदन पहुंची
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS