Delhi Crime News: बदमाश ने घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम का स्तर बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के जैतपुर में बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि उसने घर में घुसकर ना सिर्फ लूटपाट की, बल्कि एक हत्या करके भी फरार हो गए।;

By :  Somdat
Update:2024-08-10 22:28 IST
प्रतीकात्मक तस्वीरDelhi Murder
  • whatsapp icon

Delhi Crime News: दिल्ली के जैतपुर में लुटेरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई की, बदमाश ने ना सिर्फ घर में घुसकर लूटपाट मचाई बल्कि विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या भी कर दी और मौके से फरार हो गया बदमाशों ने बुजुर्ग की चाकू से वार कर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद बदमाश घर में रखी ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। घटना के समय बुजुर्ग ग्राउंड फ्लोर पर अकेले सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य पहली मंजिल पर थे। मृतक दया राम 63 साल का था, वह ओखला की एक एक्सपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे।

बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम

डीसीपी राजेश देव के मुताबिक मीठापुर क्षेत्र में बुजुर्ग दया राम यादव परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार रात वह ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। जबकि उनकी पत्नी और बच्चे पहली मंजिल पर थे। बुजुर्ग के घर बाहर की तरफ से ताला लगा था। ऐसे में बदमाशों को इस बात का अंदेशा नहीं था कि अंदर भी कोई होगा। आधी रात में बदमाशों ने ताले को काट घर में एंटी ली। दरवाजा खुलने की आवाज सुन बजुर्ग की आंख खुल गई। चोरों को देख वह चिल्लाये तभी उन पर चाकू से हमला किया गया। इसके बाद बदमाश घर की अलमारी में रखी ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

खून से लथपथ हालत में बुजुर्ग घर के बाहर आकर गिर गए थे। उन्हें खून से लथपथ हालत में देख राहगीर ने परिजन को जगाया। परिवार के लोग नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को इस वारदात की पीसीआर कॉल तड़के 3 बजकर 48 मिनट पर मिली। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में पता चला कि आरोपी दो थे। हो सकता है कि उनके कुछ अन्य सहयोगी बाहर रहे हों। बदमाशों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे हैं। कई टीम केस की जांच में लगी है। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली हादसा: रोहिणी में अचानक से सड़क धंसी, 20 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, धम से गिरे 4 लोग

Similar News