Delhi water supply maintenance: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी है। इस असुविधा का कारण भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की फ्लशिंग का सालाना काम है। DJB का कहना है कि इन इलाकों में या तो पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी या पानी कम दबाव में आएगा।
कौन से इलाके होंगे प्रभावित?
DJB की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आजादपुर मंडी, सादिक नगर, बुराड़ी के कुछ हिस्से, मुकुंदपुर, झारोदा कला और डीडीए फ्लैट्स कल्याण विहार में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ेगा। जल संकट से निपटने के उपाय पर DJB ने पानी आपूर्ति की आपात स्थितियों के लिए टैंकरों की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिन नागरिकों को पानी की जरूरत होगी, वे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर सेंटर कंट्रोल रूम: 1916, केवल पार्क वाटर इमरजेंसी: 27681578 और बुराड़ी वाटर इमरजेंसी: 27619244 है।
क्यों हो रही है पानी की समस्या?
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सालाना सफाई के चलते यह समस्या आ रही है। यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसके जरिए पानी की टंकियों को साफ किया जाता है और उनकी मरम्मत की जाती है। बता दें कि दिल्ली में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है। हाल ही में यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। इस स्थिति ने दिल्ली सरकार और संबंधित विभागों के बीच सियासी बहस को भी पैदा किया।
डीडीए ने जताई नाराजगी
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जल संकट के समाधान में DJB की इनएक्टिव को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव को लेटर लिखा है। डीडीए ने बताया कि उन्होंने जलापूर्ति और सीवरेज योजनाओं के लिए 1,059 करोड़ रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज अदा किया है। इसके बावजूद द्वारका, रोहिणी, कालकाजी, वसंत कुंज, जसोला, और नरेला जैसे इलाकों में योजनाओं को मंजूरी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी
निवासियों पर पड़ रहा पैसे का बोझ
डीडीए का आरोप है कि योजनाओं की देरी के कारण उन्हें इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति टैंकरों के जरिए करनी पड़ती है, जिससे निवासियों पर अलग से पैसे का बोझ पड़ता है। वहीं, नरेला में 2013 से लंबित योजनाओं को लेकर डीडीए ने गहरी चिंता जाहिर की है। डीडीए ने मुख्य सचिव से इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने और समस्या का स्थायी समाधान निकालने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही, DJB ने लोगों से अपील की है कि वे 16 जनवरी को पानी का कम इस्तेमाल करें और टैंकर सेवाओं का लाभ उठाने के लिए समय पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ PIL खारिज, मनीष सिसोदिया के परिवार को बंगला सबलेट करने का था आरोप