Delhi Jal Board: दिल्ली में पानी की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये परेशानी गर्मी के समय पर और ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि इस गर्मी दिल्लीवालों को पीने के पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने 'ग्रीष्मकालीन कार्य योजना' के तहत एक नई पहले शुरू की है। इस पहल के तहत दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठकें की जाएंगी।
साप्ताहिक बैठक में पानी के कनेक्शन पर दिया गया जोर
दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ये साप्ताहिक बैठकें जल वितरण को सुव्यवस्थित करने के साथ ही अवैध कनेक्शनों पर रोकथाम लगाने और निगरानी प्रणाली को और बेहतर करने के लिए की जाएंगी। बीते दिन हुई पहली समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे पानी के रिसाव को रोकने, सीवर की रुकावटों और जल वितरण में दक्षता बढ़ाने के लिए कदम उठाएं। प्रवेश वर्मा ने इस बैठक में कनेक्शन दरों में संशोधन करके पानी के कनेक्शन को वैध बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें: बॉर्डरों से हटाए गए किसान: एक्शन पर स्वाति मालीवाल के तेवर सख्त, अरविंद केजरीवाल से जोड़ दिया कनेक्शन
पानी के कनेक्शन की दरों को किया जाएगा कम
प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'वर्तमान समय में पानी के कनेक्शन की ऊंची दरें लोगों को वैध कनेक्शन लेने के लिए रोकती हैं। हम कनेक्शन की दरों में संशोधन करेंगे और लोगों के लिए वैध कनेक्शन लेने की समयसीमा तय करेंगे। समयसीमा के बाद कनेक्शन न लेने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही पार्दर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जीपीएस फिटेड पानी के टैंकरों के लिए एक टेंडर जारी किया जाएगा।'
टैंकरों का रखा जाएगा रिकॉर्ड
प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'वर्तमान समय में पानी के टैंकरों द्वारा की गई ट्रैवल का कोई उचित रिकॉर्ड नहीं है। अब हर पानी के टैंकर में जीपीएस लगाया जाएगा और सप्लाई पॉइंट्स की उचित सूची बनाई जाएगी। दिल्ली सरकार ने पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए टैंकर ट्रिप की संख्या बढ़ाकर 16 करने का फैसला लिया है।' साथ ही जल मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल आपूर्ति और सीवर प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आने वाले हफ्तों में इन समस्याओं में सुधार नजर आएगा। जल वितरण की निगरानी और शिकायतों का समाधान करने के लिए एक विशेष निगरानी प्रणाली भी विकसित की जा रही है।
ये भी पढ़ें: विजेंद्र गुप्ता ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र: अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप, AAP ने BJP सरकार को घेरा