Logo
Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की बढ़ती समस्या के बीच आज महिलाओं ने बीजेपी के नेतृत्व में AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने जल बोर्ड ऑफिस के शीशे तोड़ दिए।

Delhi Water Crisis: दिल्लीवासियों की पानी की समस्या अभी तक खत्म नहीं हो पाई है। दिल्ली के लोग बूंद-बूंद को मोहताज हो रहे हैं। दिल्ली में पानी की बढ़ती समस्या के बीच इस पर राजनीति भी तेज से हो गई है। बीजेपी पार्टी हो या फिर कांग्रेस पार्टी हो, दोनों दिल्ली की राज्य सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। इस कड़ी में आज यानी 16 जून को दिल्ली बीजेपी के नेतृत्व में महिलाओं ने जल बोर्ड ऑफिस पर पथराव कर दिया, जिसमें ऑफिस के शीशे चकनाचूर हो गए हैं।

AAP के खिलाफ 14 जगहों पर प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली बीजेपी ने आज राजधानी में कुल 14 जगहों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान कहीं मटका फोड़ प्रदर्शन देखने को मिला, तो कहीं केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। आज दिल्ली लोकसभा सीट के सभी 7 बीजेपी सांसदों ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान दिल्ली के छतरपुर स्थित जल बोर्ड पर महिलाओं ने बीजेपी के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के दौरान पथराव कर दिया। महिलाओं ने जल बोर्ड ऑफिस के फीलिंग प्वाइंट पर पथराव कर दिया, जिसमें बोर्ड ऑफिस के शीशे चकनाचूर हो गए। महिलाओं ने मटका फेंककर शीशे को चकानाचूर कर दिया।

पुलिस की उपस्थिति में तोड़े शीशे

बता दें कि आज यह प्रदर्शन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में किया गया। दिल्ली के सभी 7 सांसदों ने अलग-अलग हिस्सों पर प्रदर्शन किया है। महिलाओं ने जल बोर्ड के ऑफिस में पथराव किया, इस दौरान मौके पर पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भी उपस्थित थे। खास बात है कि इस दौरान मौके पर पुलिस भी तैनात थी, फिर भी महिलाओं ने पथराव किया और शीशे तोड़ दिए। हालांकि फिर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया और सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं करने के लिए कहा गया।

'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को रोका'

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब लोग गुस्सा होते हैं, तो वह कुछ भी कर सकते हैं। यहां भी गुस्साए लोगों ने जल बोर्ड के शीशे तोड़ दिए, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका। कुछ भी हो जाए, लेकिन हमें सरकारी संपत्ति का नुकसान नहीं करना चाहिए, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस हिंसक प्रदर्शन पर रोक लगाया। 

ये भी पढ़ें:- हिमाचल के सीएम सुक्खू ने पेयजल संकट से निपटने का दिया फॉर्मूला, कहा- दिल्ली सरकार तुरंत करे यह पहला काम"

ये भी पढ़ें:- आतिशी का बड़ा दावा, बोलीं- पाइपलाइन को काट कर पानी आपूर्ति बाधित करने की साजिश, पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

5379487