Kanwar Yatra 2024: सावन का माह शुरू हो गया है और आज से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई है। देशभर में कांवड़ यात्रा के तैयारियां भी जोरों पर है, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आए। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार भी इसको लेकर अलर्ट मोड पर है। आज आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सरकार की तैयारियों का पूरा ब्यौरा दिया है।

दिल्ली में लगाए गए 185 शिविर- आतिशी

आप नेता आतिशी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर राजधानी में कुल 185 कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं की हर संभव मदद हो सके। उन्होंने कहा कि शाहदरा जिले में 38 कैंप, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 29 कैंप, सेंट्रल दिल्ली में 22 और ईस्ट दिल्ली में 19 कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 20 लाख कांवड़िए दिल्ली से होते हुए गुजरेंगे, जिसके लिए तैयारियां हो रही है। हम जो भी कैंप लगा रहे हैं, उसमें पानी और टॉयलेट का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी शिविर वाटर प्रूफ होंगे, क्योंकि बारिश का मौसम है, तो कभी भी बारिश आ सकती है

'तमाम शिविर में मेडिकल अरेंजमेंट की सुविधा'

आतिशी ने कहा कि तमाम कैंप में मेडिकल अरेंजमेंट भी किए गए हैं, ताकि कांवड़ियों को जो भी हेल्थ की समस्या आए, उसका इलाज हो सके। इसकी तैयारी हमने जून में ही शुरू कर दी थी। दिल्ली में 25 जुलाई के बाद ही कांवड़िए आते हैं, ऐसे में तब तक तमाम 185 शिविर पर अरेंजमेंट पूरे हो जाएंगे। दिल्ली सरकार तो इस कोशिश में लगी ही है, बाकी जहां-जहां दिल्ली के आम लोग इसमें सहयोग कर सकते हैं, वह जरूर सहयोग करें। 

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस का AAP पर हमला: देवेंद्र यादव बोले- केजरीवाल सरकार की लापरवाही से 600 पीयूसी सेंटर बंद, वाहनों का नहीं हो रही प्रदूषण जांच

ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, अब इतने दिन जमकर बरसेगा बदरा, IMD ने दिया अपडेट