किराड़ी के हनुमान मंदिर में लगी भीषण आग: पुजारी की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Fire: दिल्ली के किराड़ी इलाके के हनुमान मंदिर में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण पुजारी की दम घुटने से मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है। ;

Update:2025-02-22 12:55 IST
किराड़ी के हनुमान मंदिर में आग।Fire in Hanuman Temple Kirari, Delhi
  • whatsapp icon

Delhi Fire: दिल्ली के किराड़ी के अगर नगर स्थित हनुमान मंदिर में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से मंदिर परिसर में भीषण धुआं हुआ। इसके कारण परिसर में सो रहे पंडित वनवारी लाल शर्मा की दम घुटने के कारण मौत हो गई। कहा जा रहा है कि पड़ोसियों ने पुजारी को कमरे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पहुंचाया अस्पताल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे हनुमान मंदिर में भीषण आग लगी। पड़ोसियों को आग लगने की जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पुजारी को कमरे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पुजारी को मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए सीएम पर घमासान: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, आतिशी कुर्सी पर बैठकर भी सीएम नहीं बनीं

आग लगने के कारणों का पता कर रही पुलिस

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किराड़ी के अगर नगर स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात लगभग दो बजे आग लगी। इॉस दौरान मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी की मौत हो गई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रेम नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं क्राइम और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कई साक्ष्य जुटाए हैं। 

हाल ही में एक घर में लगी थी आग

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के नांगलोई इलाके की जनता मार्केट के एक मकान में भीषण आग लग गई थी। घर के अंदर छह लोग मौजूद थे। इनमें दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल था। आग इतनी भयंकर थी कि लोगों ने छत की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। कहा जा रहा है कि ये आग घर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी। घटना में सभी लोगों को चोटें आई थीं लेकिन कोई जानहानि नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई इलाके के घर में लगी भीषण आग: दूसरी मंजिल से कूदकर 6 लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

Similar News