दिल्ली के कीर्ति नगर में भीषण आग: दम घुटने से दो लोगों की हुई मौत, नहीं मिला कमरे से बाहर निकलने का मौका

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में लकड़ी के सामान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दम घुटने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।;

Update:2024-11-03 09:16 IST
दिल्ली फायर सर्विस फाइल फोटो।delhi fire service
  • whatsapp icon

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार की रात लकड़ी के सामान में आग लग गई। इस हादसे में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है। हालांकि, अभी आग कैसे लगी। इसकी बारे में जानकारी नहीं मिल सकती है। 

दरअसल, दिल्‍ली के कीर्ति नगर में बड़ी फर्नीचर मार्केट है। यहां लड़की के कई बड़े गोदाम हैं। शनिवार की रात यहां लकड़ी के सामान में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी अग्निनशमन विभाग की दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस आग की वजह से कमरे में सो रहे दो लोग बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण पता नहीं चल सके है। आग पर काबू पा लिया गया है। मृतकों की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

बता दें कि दिल्ली दिवाली के दिन भी कई इलाकों में आग लग गई थी। जिसकी वजह से लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। दमकल विभाग की टीम ने बताया था कि उन्होंने दिवाली की रात 300 से ज्यादा जगहों से आग लगने की सूचना मिली थी। 

Similar News