LG वीके सक्सेना के आदेश पर गुरुवार की देर रात दिल्ली की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है। एलजी ने कई आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग कर दी है। वहीं कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जबकि, कुछ के दिल्ली से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है।
दरअसल, यह यह फेरबदल सिविल सेवा प्राधिकरण की सिफारिश और एलजी और सीएम आतिशी के बीच हाल ही में हुई चर्चा के बाद किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से विशेष सचिव (vigilance) वाईवीवीजे राजशेखर समेत तीन आईएएस अधिकारियों को दिल्ली से बाहर ट्रांसफर करने के कुछ घंटों बाद इस फेरबदल की घोषणा की गई। एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी, राजशेखर ने सतर्कता विभाग में अपने 2.5 साल के कार्यकाल के दौरान कई विवादों में रहे और कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की। जबकि, राजशेखर को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया था, एमएचए ने आरएन शर्मा को जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया है। जिन्होंने आयुक्त (श्रम) के रूप में कार्य किया और शिक्षा निदेशक का प्रभार भी संभाला।
आईएएस अधिकारी निखिल कुमार होंगे मंडलायुक्त
एलजी की मंजूरी के बाद, दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने 2002-बैच के आईएएस अधिकारी निखिल कुमार को मंडलायुक्त नियुक्त किया। शिल्पा शिंदे को डीटीसी से दिल्ली जल बोर्ड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ट्रांसफर किया गया। उनकी जगह 2008-बैच के आईएएस अधिकारी सचिन शिंदे ने ले ली। शिंदे परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
तीन महिला आईएएस अधिकारियों का शिक्षा विभाग ने किया ट्रांसफर
एल जी वीके सक्सैना ने तीन महिला आईएएस अधिकारियों को शिक्षा विभाग में ट्रांसफर किया है। जहां 2015 बैच की अधिकारी वेदिता रेड्डी को निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 2016 बैच के अधिकारी नाज़ुक कुमार और 2020 बैच की अधिकारी श्रेया सिंघल को अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है। वहीं आईएएस अधिकारी चंचल यादव जिनके पास सचिव (गृह) और आयुक्त (व्यापार और कर) का दोहरा प्रभार था, उन्हें गृह विभाग से मुक्त कर दिया गया है और महिला एवं बाल विकास विभाग में सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई है।
2011 बैच के अधिकारी रवि झा होंगे उत्पाद विभाग के आयुक्त
2011 बैच के अधिकारी रवि झा उत्पाद विभाग में आयुक्त होंगे। वह नई दिल्ली जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे और एक लिंक अधिकारी के रूप में उत्पाद शुल्क विभाग का प्रभार संभाल रहे थे। रवि झा की जगह 2018 बैच के आईएएस अधिकारी सनी कुमार सिंह को लिया गया है। विशेष सचिव (बिजली) रवि धवन डीएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक होंगे, वह संजीव कुमार मित्तल की जगह लेंगे, जिनका ट्रांसफर सड़क सुरक्षा सेल में विशेष आयुक्त के रूप में परिवहन विभाग में किया गया है।
पांच आईएएस अधिकारियों को दिए विभाग
पोस्टिंग का इंतजार कर रहे कम से कम पांच आईएएस अधिकारियों को एलजी ने विभाग बांट है। 2007 बैच के दानिक्स अधिकारी रजनीश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के अपर सचिव के पद दिया गया है। वह आतिशी के साथ पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, बिजली और अन्य विभागों के मंत्री के सचिव के रूप में काम कर रहे थे।