LG ने CM आतिशी को लिखा पत्र: दिल्ली की 'टेम्पररी सीएम' कहने पर उपराज्यपाल नाराज, केजरीवाल को लगाई फटकार

Delhi LG VK Saxena Letter to CM Atishi
X
दिल्ली की सीएम आतिशी को एलजी वीके सक्सेना ने लिखा पत्र।
LG ने CM आतिशी को पत्र में लिखा कि आपको अस्थायी मुख्यमंत्री कहना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की भावना का भी उल्लंघन है। यह बयान लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना है।

Delhi LG VK Saxena Letter to CM Atishi: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखे एक पत्र में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा उन्हें Temporary CM यानी 'अस्थायी मुख्यमंत्री' कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह न केवल आतिशी का, बल्कि राष्ट्रपति और उपराज्यपाल पद का भी अपमान है।

संविधान की भावना का उल्लंघन

LG ने पत्र में लिखा कि आपको अस्थायी मुख्यमंत्री कहना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की भावना का भी उल्लंघन है। यह बयान लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना है।

केजरीवाल की घोषणाओं पर सवाल

LG ने केजरीवाल की हालिया घोषणाओं को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की अनधिकृत योजनाओं और पंजीकरण की हवाई घोषणाओं से सरकार की गरिमा धूमिल हुई है। वहीं, सक्सेना ने उन विभागीय अधिकारियों की सराहना की जिन्होंने भ्रामक योजनाओं को लेकर जनता को जागरूक किया। उन्होंने इसे अधिकारियों का परिश्रमी रवैया बताया।

ये भी पढ़ें: बुरे फंसे अरविंद केजरीवाल: पुजारियों को 18,000 रुपये देने का ऐलान, इमाम सड़क पर उतरे, बोले- हमें सैलरी नहीं उन्हें...

जांच और जेल भेजने के बयान झूठे

LG ने केजरीवाल के उस बयान को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने आतिशी को जांच एजेंसियों द्वारा जेल भेजने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और सतर्कता विभाग ने ऐसी किसी कार्रवाई से इनकार किया है। साथ ही सक्सेना ने अपने पत्र के अंत में कहा कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा बनाए रखना जरूरी है। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। LG ने स्पष्ट किया कि यह पत्र व्यक्तिगत तौर पर लिखा गया है, लेकिन भविष्य में इसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ेगी लाखों यात्रियों की परेशानी, नाराज डीटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story