Delhi Liquor Scam: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे को घेरने में लगी हुई है।इसी बीच बीजेपी ने AAP पर आरोप लगाया है कि शराब घोटाले से दिल्ली को 2 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके लिए बीजेपी ने CAG की रिपोर्ट का हवाला दिया है। वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से पूछा है कि रिपोर्ट कहां है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी CAG की लीक हुई एक रिपोर्ट जारी की है। जिसको लेकर भाजपा नेताओं का कहना है कि इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले मामले सामने आया है। भाजपा का आरोप है कि दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही बीजेपी ने ये भी दावा किया है कि इस पॉलिसी लागू करने में चूक हुई है। इसके साथ ही बीजेपी ने AAP नेताओं पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- पंजाब: AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी की गोली लगने से मौत; पिस्टल साफ करते वक्त मिसफायर, सिर से आर-पार हुई बुलेट
CAG रिपोर्ट में किए गए ये दावे
- खबरों की मानें, बीजेपी नेताओं ने दावा किया है कि CAG की रिपोर्ट से ये पता चलता है कि मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह (GOM) ने विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को भी नजरअंदाज कर दिया था।
- कहा जा रहा है कि शिकायतों बाद सभी संस्थाओं को बोली लगाने की परमिशन दी गई। आप सरकार की ओर से लाइसेंस जारी करने से पहले बोली लगाने वालों की वित्तीय स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया।
-कैबिनेट ने नीति को मंजूरी दे दी थी और कई अहम फैसलों पर तात्कालीन एलजी से भी मंजूरी नहीं ली गई।
-जिन संस्थाओं को घाटा हुआ था, उन्हें भी लाइसेंस दे दिए गए थे या रिन्यू कर दिए गए थे। इससे दिल्ली के सरकारी खजाने का नुकसान हुआ।
आप नेता संजय सिंह ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी के दावे पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि CAG रिपोर्ट कहां है और ये दावे कहां से आ रहे हैं? क्या ये CAG रिपोर्ट बीजेपी दफ्तर में जमा की गई है?। वहीं संजय सिंह यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि BJP नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। एक तरफ कहते हैं कि CAG रिपोर्ट पेश नहीं की गई है और दूसरी तरफ ऐसे दावे कर रहे हैं?
दिल्ली में अपनी हार देखकर बौखलाई BJP ने अपने दफ़्तर में बनाई फ़र्ज़ी CAG रिपोर्ट‼️ pic.twitter.com/lMQoeDcJKA
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2025
आप के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है शराब नीति घोटाला
बता दें कि दिल्ली की शराब नीति घोटाला आम आदमी पार्टी के लिए आगामी चुनाव में मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इस घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी जेल जाना पड़ा था। वहीं इस घोटाले की वजह से अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। फिलहाल, ये भी नेता जमानत पर बाहर है। इससे पार्टी को छवि को काफी नुकसान हुआ है। ये ही वजह है कि बीजेपी इस मुद्दे को चुनाव में भुनाने की कोशिश में लगी हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS