Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में जमानत नहीं मिली है। केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दी थी, इस याचिका पर आज सुनवाई हुई है। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से काफी उम्मीद थी कि कोर्ट सीएम को जेल से बाहर निकालेगी, लेकिन सुप्रीम ने केजरीवाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को भी करारा झटका दिया और जमानत देने से इनकार कर दिया। इस इस मामले में 23 अगस्त को सुनवाई होगी। इस पर अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक की प्रतिक्रिया आई है।
AAP को कमजोर करने की सोची-समझी साजिश
आप सांसद संदीप पाठक ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। पाठक से जब हरियाणा में सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जब सीएम केजरीवाल बाहर आएंगे तब उस पर बातचीत करेंगे। इससे साफ है कि पाठक ने भरोसा जताया है कि अरविंद केजरीवाल जल्द ही बाहर आएंगे। उन्होंने कहा कि आप सच्चाई को कुछ दिनों के लिए दबा सकते हैं, लेकिन हमेशा के लिए नहीं दबा सकते हैं। संदीप पाठक भाजपा पर भी खूब भड़के हैं। आप नेता ने कहा कि बीजेपी वालों की कोशिश है कि कैसे भी अरविंद केजरीवाल को अंदर रखो और आम आदमी पार्टी को कमजोर करो।
'बीजेपी की राजनीति खत्म कर देंगे'
भाजपा किसी भी कीमत पर आप को तोड़ना चाह रही है, ताकि दिल्ली की जनता और पंजाब की जनता को प्रताड़ित कर सके। बीजेपी जनता से बदला ले रही है कि आपने आप को वोट कैसे दिया। लेकिन हमें भगवान पर भरोसा है कि केजरीवाल जल्द ही जेल से बाहर होंगे। हमें कोई तोड़ नहीं सकता है। बीजेपी हमें जितना तोड़ने का प्रयास कर रही है, हम उतने ही बड़े हो रहे हैं। बीजेपी वाले जहां-जहां मजबूत है, हम हर जगह से उसे कमजोर कर देंगे और उसकी राजनीति खत्म कर देंगे।
ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन तोहफा: 19 अगस्त को DDA लागू करेगा हाउसिंग स्कीम, कम कीमत पर साकार होगा घर का सपना