दिल्ली के बाजारों में नहीं दिखेगी गंदगी: MCD ने तैयार किया मास्टरप्लान, सभी जोनल के डिप्टी कमिश्नरों को सख्त निर्देश

Delhi MCD Night Sweeping Scheme
X
दिल्ली एमसीडी का नया सफाई अभियान।
Delhi Markets: दिल्ली की बाजारों को साफ करने के लिए एमसीडी ने नई पहल शुरू की है। इस पहले के तहत दिल्ली की मुख्य 312 बाजारों में रात में भी सफाई अभियान शुरू किया जाएगा।

Delhi Markets: दिल्ली में बाजारों की भरमार है और हर बाजार अपने आप में खास और आकर्षक है। हालांकि दिल्ली के बाजारों को और भी स्वच्छ और आकर्षक बनाने के लिए दिल्ली नगर निगम ने एक नई पहल की है। MCD की इस योजना से 312 प्रमुख बाजारों को साफ रखने में सहयोग मिलेगा। व्यापारियों ने एमसीडी की पहल का स्वागत किया है।

दिल्ली नगर निगम ने की 'नाइट स्वीपिंग योजना' की शुरुआत

बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने 'डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन' और 'मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग' योजनाओं के बाद 'नाइट स्वीपिंग योजना' की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 312 प्रमुख बाजारों में दिन और रात को नियमित रूप से सफाई होगी। नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये नई कवायद व्यापारियों को साफ-सुथरा माहौल देने का प्रयास है। इसके लिए सभी जोनल के डिप्टी कमिश्नरों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:- NDLS Stampede: 7 साल की बेटी के सिर में घुसी लोहे की रॉड, एंबुलेंस नहीं मिली, पिता ने कहा- मुआवजा न्याय नहीं

जोनल डिप्टी कमिश्नरों को दिए गए निर्देश

जोनल डिप्टी कमिश्नरों से कहा गया है कि मुख्य 312 बाजारों में हर रात सफाई कराई जाए। बाजारों में गंदगी और कूड़ा नहीं दिखना चाहिए। रात में सफाई कराने से व्यापारियों और ग्राहकों को सुबह साफ सुथरा माहौल मिल सकेगा। साथ ही गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अश्वनी कुमार ने कहा कि मार्केट एसोसिएशनों को भी सफाई अभियान से जोड़ा जाएगा। बाजार में गंदगी फैलाने या कूड़ा फेंकने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। एमसीडी की इस पहल को स्वच्छ दिल्ली का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सीनियर अधिकारी को करनी होगी कामकाज की जांच

एमसीडी के अनुसार, हर जोन में कार्यकारी अभियंता या प्रशासनिक स्तर के सीनियर अधिकारी को रात में सफाई अभियान की निगरानी करनी होगी। सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी अधिकारी की होगी। साथ ही समय-समय पर सफाईकर्मियों की ड्यूटी और कामकाज की भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story