Logo
Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ आने वाला है। दिल्ली को जल्द ही नया मेयर और डिप्टी मेयर मिलने वाला है। इस चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में एक और चुनाव होने वाला है। दिल्ली को जल्द ही नया मेयर और डिप्टी मेयर मिलने वाला है। यह चुनाव पिछले करीब 6 महीने टल रही थी, लेकिन दिवाली के बाद इसकी तारीख सामने आ गई है। इसी महीने में दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने वाला है। पिछले सप्ताह ही दिल्ली की वर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय ने इसकी घोषणा की थी कि दिल्ली में जल्द ही नए मेयर के लिए चुनाव होने वाला है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शैली ओबेरॉय को जल्द से जल्द चुनाव कराने का निर्देश दिया था, जिस पर अब अमल किया जा रहा है।

कब होगा दिल्ली मेयर का चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी महीने के 14 नवंबर को दिल्ली में मेयर का चुनाव होने वाला है। ना सिर्फ मेयर, बल्कि दिल्ली को नया डिप्टी मेयर भी मिलने वाला है। मेयर चुनाव को लेकर कई कानूनी अर्चन थी, जो कि अब दूर हो चुकी है। यह चुनाव दिल्ली नगर निगम में होने वाली सामान्य बैठक में कराई जाएगी। बताते चलें कि यह बैठक 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम में होने वाली है। आज इसको लेकर फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह चुनाव दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ है। इसका सीधा असर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ने वाला है।

एससी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है सीट

दिल्ली के मेयर का तीसरा कार्यकाल एससी कैंडिडेट के लिए रिजर्व है, इससे तय है कि दिल्ली का अगला मेयर एससी समाज का कोई पार्षद होगा। इससे पहले भी मेयर का चुनाव कराने के लिए कवायद की गई थी, लेकिन तब के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी, लेकिन अब सीएम आतिशी के आदेश के बाद इस चुनाव को कराया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें:- अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा, इन नेताओं को बना सकते हैं प्रत्याशी, 7 मौजूदा विधायक का कट सकता है पत्ता

5379487