Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली में गुरुवार को एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हो रहे हैं। सिविक सेंटर में दोपहर 2 बजे शुरू हुई सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा चुनाव प्रक्रिया का संचालन कर रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से महेश खिंची मेयर पद के उम्मीदवार हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किशन लाल को मैदान में उतारा है। मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस के 8 पार्षदों ने बहिष्कार की घोषणा की है, जिससे मुकाबला बेहद करीबी होने की उम्मीद है।
AAP और BJP में कड़ा मुकाबला
मेयर पद के लिए 250 सदस्यों वाली एमसीडी में अब केवल 249 सदस्य हैं, क्योंकि बीजेपी पार्षद कमलजीत शेहरावत सांसद बन गईं। वर्तमान में AAP के पास 127 पार्षद हैं, जबकि BJP के पास 114 हैं, और कांग्रेस के 8 पार्षद चुनाव से दूरी बना रहे हैं। चुनाव में दिल्ली के 14 विधायक, 7 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद भी मतदान में हिस्सा लेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पिछली बार मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामे को देखते हुए, इस बार एमसीडी मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सदन के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। वहीं, कांग्रेस के 8 पार्षदों ने मेयर चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जिससे समीकरण में बदलाव आया है। कांग्रेस के बहिष्कार से AAP और BJP के बीच कांटे की टक्कर और दिलचस्प हो गई है।
मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में खास उम्मीदवार
AAP की ओर से देव नगर वार्ड नंबर 84 से पार्षद महेश खिंची मेयर पद के उम्मीदवार हैं, जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए अमन विहार के वार्ड नंबर 41 से पार्षद रविंदर भारद्वाज उम्मीदवार हैं। दूसरी ओर, बीजेपी ने शकूरपुर से पार्षद किशन लाल को मेयर और सादतपुर से पार्षद नीता बिष्ट को डिप्टी मेयर के लिए नामित किया है।
इसे भी पढ़ें: कल दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, एलजी ने बताया किसकी अध्यक्षता में होगी बैठक