Delhi Mayor Election: पार्टी के फैसले से पार्षद समेत 2 कांग्रेस नेता हुए नाराज, चुनाव के बीच AAP में हुए शामिल

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव में आप की जीत हुई है। इस चुनाव में कांग्रेस का वॉक आउट करना भारी पड़ गया है। कांग्रेस के 2 नेता पार्टी के इस फैसले से नाराज हो गए और आप में शामिल हो गए।;

Update: 2024-11-14 15:02 GMT
Delhi Mayor Election
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव।
  • whatsapp icon

Delhi Mayor Election: दिल्ली में नए मेयर के लिए आज चुनाव हुआ, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। चुनाव में बीजेपी के पाले में 130 वोट पड़े, जबकि आप के पाले में 133 वोट पड़े, इस तरह यह मुकाबला कांटे का जरूर रहा, लेकिन आखिरकार जीत आप को मिली। इस जीत के साथ ही दिल्ली के नए मेयर महेश खींची बन गए हैं, जो कि करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया, इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा है।

मोहम्मद खुशनूद ने पार्टी को लिखा पत्र

कांग्रेस के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने से पार्टी के 2 नेता नाराज हो गए और पार्टी छोड़ कर आप के साथ शामिल हो गए। उन 2 नेताओं में एक नेता वर्तमान में आप की पार्षद हैं। कांग्रेस नेता मोहम्मद खुशनूद ने अपनी पत्नी सबीला बेगम के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर चुनाव के बीच हा आप का दामन थाम लिया, सबीला वर्तमान में वार्ड नंबर 243, मुस्तफाबाद से निगम पार्षद हैं। मोहम्मद खुशनूद ने इस्तीफा देने के संबंध में दिल्ली कांग्रेस कमेटी को एक पत्र लिखा और बताया कि उन्होंने यह फैसला क्यों किया है।

50 लाख रुपये रिश्वत लेने का लगा था आरोप

उन्होंने पत्र में लिखा कि दिल्ली कांग्रेस का फैसला है कि इलेक्शन को वॉक आउट करना है। हमें इस चुनाव के लिए वोट नहीं करना है, इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा। हाल ही में हुए स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भी यही हुआ, कांग्रेस ने वॉक आउट करने का फैसला किया, जिससे बीजेपी का कैंडिडेट जीत गया। पार्टी के इस फैसले के कारण पिछली बार हमें अपने क्षेत्र में जनता का आक्रोश झेलना पड़ा था। जनता ने हमारे ऊपर 50 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था, इससे हमें काफी आहत हुई थी।

ऐसे में मैं मोहम्मद खुशनूद अपनी पत्नी सबीला बेगम के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं। इस पत्र में आगे लिखा कि हम जिस वार्ड से पार्षद हैं, वह मुस्लिम बहुल इलाका है। वहां की जनता बीजेपी को कैसे भी सपोर्ट नहीं करती है। इसलिए हम अपने क्षेत्र की जनता को धोखा नहीं दे सकते हैं। हम जाने-अनजाने बीजेपी को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं, हम अपनी क्षेत्र के जनता के साथ हैं।

ये भी पढ़ें:- Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी ने जीता चुनाव, पार्षद महेश खींची बने दिल्ली के नए मेयर

Similar News