Delhi MCD Action: शिक्षा विभाग में किया था 30 करोड़ का घोटाला, एमसीडी ने दो स्कूल इंस्पेक्टरों समेत छह अधिकारी पर की ये कार्रवाई

Delhi MCD Action: दिल्ली एमसीडी ने शिक्षा विभाग में हुए 30 करोड़ के घोटाले के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में दो स्कूल इंस्पेक्टरों, दो डिप्टी डायरेक्टरों और रिटायर हो चुके दो अन्य अधकारियों पर गाज गिरी है।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में एमसीडी ने दो स्कूल इंस्पेक्टर प्रमोद और मनसब जोशी पर एक्शन लेते हुए उन्हें टर्मिनेट किया गया। डीडीई मंजू खत्री और कमलजीत को रिटायर कर दिया गया और उन दोनों को तीन रैंक डिमोट किया गया है। इसके अलावा, पहले से रिटायर हो चुके डीडीई ऋषिपाल राणा और पुष्पा को तीन रैंक डिमोट करने के साथ ही उनके फाइनैंशल बेनिफिट भी रोक दिए गए।
क्या है मामला?
बता दें कि दिल्ली एमसीडी के सेंट्रल जोन के स्कूलों में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक बच्चों समेत लगभग एक लाख बच्चों के वेलफेयर के नाम पर विभाग के अधिकारियों ने धोखाधड़ी की थी। अधिकारियों पर करीब 30 करोड़ रुपए के घोटाला करने के आरोप लगे है। इस बात का खुलासा कुछ महीने पहले हुई एमसीडी की ऑडिट रिपोर्ट में किया गया था।
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ क्लब में बम ब्लास्ट: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों किया धमाका
ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद विजिलेंस जांच शुरू की गई। कहा जा रहा है कि स्कूल इंस्पेक्टर की तरफ से साइंस सेंटर और लाइब्रेरी के नाम पर खोले गए दो अकाउंट में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए। उन्होंने पर्सनल अकाउंट भी खोला, जिसमें ट्रांजेक्शन हुए। पर्सनल अकाउंट खोलने के लिए सिविक सेंटर में बैठे एजुकेशन विभाग के सीनियर अधिकारियों ने परमिशन दी थी।
ये भी पढ़ें-;बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन: चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS