Logo
MCD bulldozer action: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सिटी एसपी जोन ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लगभग 112 किलोमीटर के अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को कब्जा मुक्त कराया और 610 समान को जब्त किया गया।

MCD bulldozer action: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सिटी एसपी जोन ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसमें नीली छतरी मंदिर, हनुमान मंदिर, बेला रोड, राम कुमार मार्ग, झंडेवालान रोड और रानी झांसी रोड शामिल हैं। इन इलाकों से अस्थायी ढांचे, झुग्गियां, तिरपाल और काउंटर हटाए गए। साथ ही एमसीडी ने चांदनी चौक, शास्त्री नगर और इंद्रलोक जैसे व्यस्त क्षेत्रों को भी साफ किया गया है। एमसीडी का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

112 किलोमीटर क्षेत्र अतिक्रमण से मुक्त

एमसीडी की ओर से 1 मार्च से  24 मार्च 2025 तक अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत एमसीडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 112 किलोमीटर के अतिक्रमण वाले क्षेत्रों को कब्जा मुक्त कराया, जिसमें 610 सामान जब्त किए गए।  साथ ही,  उल्लंघनकर्ताओं पर कुल 19100 रुपये का जुर्माना लगाया है। कब्जा मुक्त वाले क्षेत्रों में नीली छतरी मंदिर, हनुमान मंदिर, बेला रोड, राम कुमार मार्ग, झंडेवालान रोड और रानी झांसी रोड शामिल हैं। इस अभियान को सिटी एसपी जोन के जनरल ब्रांच, भवन विभाग और मेंटिनेंस विभाग की ओर से संयुक्त रूप से चलाया गया था। इसका उद्देश्य अस्थायी ढांचों, झुग्गियों, तिरपालों, काउंटरों और अन्य अवरोधों को हटाना था। 

ये भी पढ़ें: 50 हजार पर 10 लाख का ब्याज: फाइनेंसर से तंग आकर युवक ने दी जान, लगाई फांसी

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

एमसीडी ने कहा कि अतिक्रमण रोधी अभियान शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। एमसीडी ने नागरिकों से इलाकों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में मदद करने की अपील की है। साथ ही, एमसीडी ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एमसीडी सख्त कार्रवाई जारी रखेगा और और यह सुनिश्चित करेगा कि सार्वजनिक स्थानों को अवरोधों से मुक्त रखा जाए। दिल्ली नगर निगम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा और शहर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: दिल्ली सरकार ने मौजूदा आबकारी नीति की बढ़ाई तारीख, सर्कुलर जारी

5379487